रांची: रांची जिले के मांडर और तमाड़ विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग संपन्न होने के बाद ईवीएम को सील कर पंडरा बाजार समिति स्थित स्ट्रांग रूप में रखा गया. इसको ध्यान में रखते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राय महिमापत रे ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया है.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी राय महिमापत रे ने पंडरा स्थित बाजार समिति में बने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण के दौरान कई दिशा निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से रहे, इस पर भी विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है. वहीं सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम का भी जायजा लिया गया. स्ट्रांग रूम को बेहतर सुरक्षा घेरे में रखने के निर्देश भी दिए हैं. बता दें कि दूसरे चरण की वोटिंग संपन्न होने के बाद पंडरा स्थित बने स्ट्रांग रूम में ईवीएम रखा गया. जिसकी काउंटिंग 23 दिसंबर को होनी है.