रांची: पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने के साथ ही जीत हासिल करने वाले कांग्रेस के विधायक सोमवार को विशेष सत्र में पहुंचे. जहां उनमें उत्साह का माहौल देखा गया है. वहीं, कांग्रेस बड़कागांव की सबसे कम उम्र की विधायक अंबा प्रसाद अनोखे अंदाज में खुद जीप चलाकर विधानसभा सत्र में शामिल होने पहुंची.
इस दौरान पहली बार कांग्रेस पार्टी से टिकट मिलने के बाद जीत हासिल करने बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, रामगढ़ से ममता देवी, महागामा से दीपिका पांडे सिंह और सिमडेगा से जीत हासिल करने वाले भूषण बाड़ा ने अपने क्षेत्र के विकास के लिए किए जाने वाले कार्यो और समस्याओं को सदन में रखने की बात कही. इसके साथ ही जनता को धन्यवाद किया.
ये भी देखें- आज से झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र शुरू, विधायकों को दिलाई जा रही है शपथ
बता दें कि 8 जनवरी तक विशेष सत्र चलना है. जिसमें 7 जनवरी को विधानसभा अध्यक्ष के चयन समेत अनुपूरक बजट पेश किए जाएंगे और राज्यपाल का अभिभाषण होगा.