रांची: डॉ. श्यामा प्रसाद विश्वविद्यालय में अब इंजीनियरिंग और बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई होगी. अगले सत्र से विद्यार्थियों का नामांकन भी लिया जाएगा. इसे लेकर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में बोर्ड ऑफ गवर्नर और प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग यूनिट की संयुक्त बैठक में सहमति प्रदान की गई है.
गर्ल्स हॉस्टल का किया जाएगा निर्माण, शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों को मिलेगा क्वार्टर, छात्रों की सुविधा के लिए सेंट्रल लाइब्रेरी का होगा निर्माण. इसके अतिरिक्त सेंट्रल लाइब्रेरी का भी निर्माण करवाया जाएगा, जहां 500 विद्यार्थी अपनी पढ़ाई कर सकेंगे. इसके लिए जगह भी चिन्हित कर ली गई है. वहीं, गर्ल्स हॉस्टल का भी निर्माण किया जाएगा. सिंगल बेड और ट्रिपल बेड कमरे का निर्माण होना है. पीजी और रिसर्च करने वाले छात्राओं को सिंगल बेड की व्यवस्था दी जाएगी.
ये भी पढे़ं: पासपोर्ट और 10.22 लाख बरामदगी मामले में पुलिस की खानापूर्ति, पांचवे दिन चुटिया थाना में एफआईआर दर्ज
वहीं, अंडर ग्रेजुएट छात्राओं को ट्रिपल बेड की सुविधा दी जाएगी. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सत्यनारायण मुंडा की अध्यक्षता में बैठक की गई है. बैठक में यह फैसला लिया गया कि शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों के लिए स्टाफ क्वार्टरों का निर्माण किया जाएगा. शिक्षकों के लिए 15 स्क्वायर फीट पर क्वार्टर का निर्माण किया जाएगा. वहीं, शिक्षकेतर कर्मियों के लिए 1100 स्क्वायर फीट पर घर बनाया जाएगा.