रांचीः कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने झारखंड में 68वीं वर्षगांठ मनाया. इसके अंतर्गत पूरे झारखंड के राज्य कर्मचारियों को लाभ देने के लिए 15 दिनों का विशेष पखवारा का आयोजन किया गया है. जिसके अंतर्गत कार्यालय रांची सहित झारखंड राज्य में कुल 42 शिवरों का आयोजन किया जाएगा. इन शिविरों में बीमार व्यक्तियों की समस्या और शिकायतों का समाधान किया जाएगा.
इस कार्यक्रम में पीड़ित व्यक्तियों के पास जाकर उनकी समस्याओं का निदान किया जाएगा. इसके साथ ही उन्हें स्वास्थ्य पासबुक और लंबित पड़े उनके शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा. प्रत्येक 10 हजार बीमित व्यवक्तियों पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें राज्य के कर्मचारियों को लाभवनवित किया जायेगा. जिसमें कर्मचारियों को बीमार होने पर उन्हें किस तरह से लाभ मिले, निशक्त कर्मचारियों को लाभ, मातृत्व लाभ एवं चिकित्सा लाभ के बारे में ज्यादा से ज्यादा जागृत किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- 1 मई से झारखंड में शुरू होगी जनगणना, सांख्यिकी विभाग के साथ तैयारी में जुटा प्रशासन
बता दें कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम भारतीय कर्मचारियों के लिए बीमा धनराशि का प्रबंधन करता है. कर्मचारी राज्य बीमा, भारतीय कर्मचारियों के लिये चलायी गयी स्व-वित्तपोषित, सामाजिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य बीमा योजना है. सभी स्थायी कर्मचारी जो 21 हजार रूपये प्रतिमाह से कम वेतन पाते हैं, इसके पात्र हैं. इसमें कर्मचारी का योगदान 0.75 प्रतिशत तथा रोजगार प्रदाता का योगदान 3.25 प्रतिशत होता है.