ETV Bharat / city

रांची में गज'राज', किसी की फसल रौंदा तो किसी का घर तोड़ खा लिया अनाज - Kokade Jobhi Toli village

झारखंड की राजधानी रांची के बेड़ो इलाके में जंगली हाथियों का राज (Elephants in ranchi) हो गया है. यहां के कोकडे जोभी टोली गांव में जंगली हाथियों ने एक घर तोड़ दिया और उसका अनाज खा गए. इस घटना में घरवाले कच्चे मकान के छप्पर में दब भी गए. गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई. कई लोगों की फसल भी बर्बाद कर दी है.

Elephants in ranchi
रांची के कोकड़े जोभी टोली गांव में हाथियों ने घर तोड़ दिया
author img

By

Published : Aug 19, 2021, 10:06 AM IST

Updated : Aug 19, 2021, 12:28 PM IST

रांचीः झारखंड की राजधानी रांची के बेड़ो इलाके में एक बार फिर जंगली हाथियों के उत्पात की घटना सामने आई है. बीती रात कोकडे जोभी टोली गांव में तीन जंगली हाथी गांव में आ गए. यहां हाथियों के इस दल ने खूब उत्पात मचाया. एक मकान की दरवाजा और दीवार तोड़ दी और घर में घुसकर अनाज खा लिया. परिवार वालों ने मुश्किल से जान बचाई. घर वालों का का कहना है कि हाथियों ने फसल भी बर्बाद कर दी है. गांव में हाथियों के घुसने से दहशत का माहौल है.

ये भी पढ़ें-हजारीबाग में जंगली हाथियों का आतंक, 25 की संख्या में गांव घूम रहे हाथी

जानकारी के अनुसार रांची के बेड़ो थाना क्षेत्र में कोकड़े जोभी टोली गांव (Kokade Jobhi Toli village )में बुधवार शाम 7 बजे तीन जंगली हाथी आ गए. यहां हाथियों के इस समूह ने प्रकाश उरांव के कच्चे घर की दीवार और दरवाजे को तोड़ दिया. इसके बाद हाथी घर के अंदर प्रवेश कर गए और घर के अंदर रखे अनाज खाने लगे. दीवार गिरने से दूसरे घरेलू सामान बर्बाद हो गए और परिवार वाले दब गए. गनीमत रही मकान छप्पर का होने से अधिक चोट नहीं आई.

शोर मचाकर हाथियों को भगाया

इधर, छप्पर हटाकर प्रकाश टूटे घर से बाहर आए और बस्ती में जाकर शोर मचाया. इसके बाद जिस ग्रामीण को जो मिला कोई टॉर्च तो कोई टिन, कोई बाल्टी लेकर पहुंचा और शोर मचाकर किसी तरह हाथियों को भगाया. इसके बाद प्रकाश ने पत्नी मुन्नी और उसके दोनों छोटे बच्चे आशीष, अनीशा जो डर से दुबके थे, उन्हें घर से बाहर निकाला.

Elephants in ranchi
रांची के कोकड़े जोभी टोली गांव में हाथियों ने घर तोड़ दिया

हाथियों को सिझवा गांव के जंगल की ओर खदेड़ा

ग्रामीणों ने मिलकर देर रात जंगली हाथियों को सिझवा गांव के जंगल की ओर खदेड़ा. ग्रामीणों ने बताया कि तीन जंगली हाथी कई दिनों से इस क्षेत्र के जंगल में डेरा डाले हैं. शाम ढलते ही ये जंगल से निकल कर कभी खेतों में आ धमकते हैं और कभी गांव में आकर घर तोड़ते हैं और अनाज खा जाते हैं.

ये भी पढ़ें-रंग लाई पलामू टाइगर रिजर्व की पहल, गर्मियों में पहली बार बेतला नेशनल पार्क में ठहरा हाथियों का झुंड

ग्रामीणों में हाथियों की दहशत

लगातार गांव में हाथियों के आने और उत्पात मचाने से ग्रामीणों में दहशत है. पंचायत की मुखिया रीना खाखा, उप मुखिया रमेश उरांव और जंगल सुरक्षा समिति के मजबूल खान पीड़ित परिवार से मिले और वन विभाग से उनके लिए मुआवजे की मांग की.

रांचीः झारखंड की राजधानी रांची के बेड़ो इलाके में एक बार फिर जंगली हाथियों के उत्पात की घटना सामने आई है. बीती रात कोकडे जोभी टोली गांव में तीन जंगली हाथी गांव में आ गए. यहां हाथियों के इस दल ने खूब उत्पात मचाया. एक मकान की दरवाजा और दीवार तोड़ दी और घर में घुसकर अनाज खा लिया. परिवार वालों ने मुश्किल से जान बचाई. घर वालों का का कहना है कि हाथियों ने फसल भी बर्बाद कर दी है. गांव में हाथियों के घुसने से दहशत का माहौल है.

ये भी पढ़ें-हजारीबाग में जंगली हाथियों का आतंक, 25 की संख्या में गांव घूम रहे हाथी

जानकारी के अनुसार रांची के बेड़ो थाना क्षेत्र में कोकड़े जोभी टोली गांव (Kokade Jobhi Toli village )में बुधवार शाम 7 बजे तीन जंगली हाथी आ गए. यहां हाथियों के इस समूह ने प्रकाश उरांव के कच्चे घर की दीवार और दरवाजे को तोड़ दिया. इसके बाद हाथी घर के अंदर प्रवेश कर गए और घर के अंदर रखे अनाज खाने लगे. दीवार गिरने से दूसरे घरेलू सामान बर्बाद हो गए और परिवार वाले दब गए. गनीमत रही मकान छप्पर का होने से अधिक चोट नहीं आई.

शोर मचाकर हाथियों को भगाया

इधर, छप्पर हटाकर प्रकाश टूटे घर से बाहर आए और बस्ती में जाकर शोर मचाया. इसके बाद जिस ग्रामीण को जो मिला कोई टॉर्च तो कोई टिन, कोई बाल्टी लेकर पहुंचा और शोर मचाकर किसी तरह हाथियों को भगाया. इसके बाद प्रकाश ने पत्नी मुन्नी और उसके दोनों छोटे बच्चे आशीष, अनीशा जो डर से दुबके थे, उन्हें घर से बाहर निकाला.

Elephants in ranchi
रांची के कोकड़े जोभी टोली गांव में हाथियों ने घर तोड़ दिया

हाथियों को सिझवा गांव के जंगल की ओर खदेड़ा

ग्रामीणों ने मिलकर देर रात जंगली हाथियों को सिझवा गांव के जंगल की ओर खदेड़ा. ग्रामीणों ने बताया कि तीन जंगली हाथी कई दिनों से इस क्षेत्र के जंगल में डेरा डाले हैं. शाम ढलते ही ये जंगल से निकल कर कभी खेतों में आ धमकते हैं और कभी गांव में आकर घर तोड़ते हैं और अनाज खा जाते हैं.

ये भी पढ़ें-रंग लाई पलामू टाइगर रिजर्व की पहल, गर्मियों में पहली बार बेतला नेशनल पार्क में ठहरा हाथियों का झुंड

ग्रामीणों में हाथियों की दहशत

लगातार गांव में हाथियों के आने और उत्पात मचाने से ग्रामीणों में दहशत है. पंचायत की मुखिया रीना खाखा, उप मुखिया रमेश उरांव और जंगल सुरक्षा समिति के मजबूल खान पीड़ित परिवार से मिले और वन विभाग से उनके लिए मुआवजे की मांग की.

Last Updated : Aug 19, 2021, 12:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.