ETV Bharat / city

करंट लगने से हाथी की मौत, ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप - करंट लगने से एक हाथी की मौत

झारखंड में पिछले पांच सालों में करंट के अलावा अन्य हादसों में कई हाथियों की मौत (Death of Elephant) हो गई है. रविवार को भी रांची के सोसोडीह गांव में करंट लगने से एक हाथी की मौत हो गई. घटना की खबर मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को दफन किया. वहीं शव को दफनाने से पहले ग्रामीणों ने उसकी पूजा की.

ETV Bharat
हाथी की मौत
author img

By

Published : Aug 15, 2021, 10:12 PM IST

रांचीः जिले के सोनाहातु थाना (Sonahatu Police Station) क्षेत्र के सोसोडीह गांव में 11 हजार वोल्ट हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई, जिसके बाद वन विभाग की टीम पोकलेन लेकर पहुंची और हाथी के शव को दफनाया. हाथी के शव को दफनाने से पहले ग्रामीणों ने उसकी पूजा भी की.

इसे भी पढे़ं: 11 हजार वोल्ट के झूलते तारों की चपेट में आया गजराज, आखिर क्यों लोगों ने की हाथी की पूजा?

सोना हाथों इलाके में हाथियों का झुंड अक्सर आ जाता है. हाथी किसानों की फसल को नुकसान पहुंचाते हैं और गांव में मकानों को भी क्षतिग्रस्त करते हैं. इससे प्रभावित इलाकों के लोग बेहद सहमे हुए रहते हैं. आए दिन हाथी ग्रामीणों को अपना शिकार भी बनाते हैं.

देखें वीडियो

बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप

ग्रामीणों ने बताया कि 11 हजार वोल्ट हाई टेंशन तार बहुत नीचे झूल रहा था. इस दौरान वहां से गुजर रहा एक हाथी करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है.

इसे भी पढे़ं: रांची के बेड़ो में करंट लगने से एक जंगली हाथी की मौत

झारखंड में हाथी की मौत का आंकड़ा
राज्य में 4 फरवरी 2021 को पश्चिम सिंहभूम में ट्रेन की चपेट में आने से दो हाथी की मौत हो गई थी. वहीं साल 2020 में पश्चिम सिंहभूम में दो और हाथी की मौत का मामला सामने आया था. ये घटनाएं हाई टेंशन तार और ट्रेन की चपेट में आने से घटित हुई है. वहीं पिछले दो वर्षों में रांची में करंट लगने से लगभग 6 हाथी की मौत हो चुकी है. साल 2020 और साल 2017 में भी पूर्वी सिंहभूम में करंट लगने से 2 हाथी और एक हाथी के बच्चे की मौत हो गई थी.

रांचीः जिले के सोनाहातु थाना (Sonahatu Police Station) क्षेत्र के सोसोडीह गांव में 11 हजार वोल्ट हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई, जिसके बाद वन विभाग की टीम पोकलेन लेकर पहुंची और हाथी के शव को दफनाया. हाथी के शव को दफनाने से पहले ग्रामीणों ने उसकी पूजा भी की.

इसे भी पढे़ं: 11 हजार वोल्ट के झूलते तारों की चपेट में आया गजराज, आखिर क्यों लोगों ने की हाथी की पूजा?

सोना हाथों इलाके में हाथियों का झुंड अक्सर आ जाता है. हाथी किसानों की फसल को नुकसान पहुंचाते हैं और गांव में मकानों को भी क्षतिग्रस्त करते हैं. इससे प्रभावित इलाकों के लोग बेहद सहमे हुए रहते हैं. आए दिन हाथी ग्रामीणों को अपना शिकार भी बनाते हैं.

देखें वीडियो

बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप

ग्रामीणों ने बताया कि 11 हजार वोल्ट हाई टेंशन तार बहुत नीचे झूल रहा था. इस दौरान वहां से गुजर रहा एक हाथी करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है.

इसे भी पढे़ं: रांची के बेड़ो में करंट लगने से एक जंगली हाथी की मौत

झारखंड में हाथी की मौत का आंकड़ा
राज्य में 4 फरवरी 2021 को पश्चिम सिंहभूम में ट्रेन की चपेट में आने से दो हाथी की मौत हो गई थी. वहीं साल 2020 में पश्चिम सिंहभूम में दो और हाथी की मौत का मामला सामने आया था. ये घटनाएं हाई टेंशन तार और ट्रेन की चपेट में आने से घटित हुई है. वहीं पिछले दो वर्षों में रांची में करंट लगने से लगभग 6 हाथी की मौत हो चुकी है. साल 2020 और साल 2017 में भी पूर्वी सिंहभूम में करंट लगने से 2 हाथी और एक हाथी के बच्चे की मौत हो गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.