रांची: राजधानी में आज यानि मंगलवार को कई इलाकों में बिजली ठप रहेगी. सुबह 8:00 बजे से 8 घंटों के लिए बिजली की आपूर्ति नहीं होगी. हटिया ग्रिड के 33केवी के फीडर से मंगलवार को बिजली आपूर्ति बंद रहेगी, ताकि अपग्रेडेशन सहित अन्य कार्यों को किया जा सके.
बिजली विभाग के मुख्य अभियंता प्रभात कुमार ने कहा कि 8 घंटे बिजली बाधित रहने से राजधानी में बिजली का काम कैसे अपग्रेडेशन किया जाए इसको लेकर चर्चा की गई है. उम्मीद है कि हटिया ग्रिड के सभी फीडरों को जल्द से जल्द अपडेट कर लिया जाएगा.
लोगों को एक दिन पहले किया था सूचित
बिजली नहीं रहने के कारण राजधानी के लोगों को एक दिन पहले सूचित कर दिया गया है ताकि लोग विद्युत उपकरण पानी सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं का इंतजाम पहले ही कर सके.
ये भी देखें- इस स्कूल को माना जाता है IAS और IPS अफसरों का गढ़, जानिए बच्चों को प्रिंसिपल क्या देते हैं टिप्स
बता दें कि रांची के कांके, धुर्वा, आरएनडी और अड़गोरा फीडर में बिजली बाधित रहेगी. जिस कारण कांके, पिठोरिया, धुर्वा, हटिया, तुपुदाना, डिबडीह, सेटेलाइट कॉलोनी, सेवा सदन, अपर बाजार, शहीद चौक, पिस्का मोड़, हेहल, मधुकम, साईं विहार, दयाल नगर, इटकी रोड, आईटीआई बस स्टैंड के आसपास, बजरा, कटहल मोड़, ललगुटवा, बनहोड़ा समेत कई इलाकों में बिजली गुल रहेगी.