रांचीः झारखंड स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष का चुनाव 29 फरवरी को होना सुनिश्चित हुआ है. इसकी सूचना जारी की गई है. चुनाव के लिए नॉमिनेशन पेपर खरीदने के लिए 12 फरवरी से 14 फरवरी की तारीख निर्धारित की गई है. नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए 15 फरवरी से 18 फरवरी की तिथि तय की गई है. स्क्रूटनी कर फाइनल लिस्ट के लिए 19 फरवरी की तारीख निर्धारित की गई है. वहीं, नाम वापसी के लिए 20 से 22 फरवरी की तारीख तय की गई है. उम्मीदवारों की अंतिम सूची 22 फरवरी को जारी की जाएगी.
ये भी पढ़ें-RU के आर्यभट्ट में संगीत संध्या का आयोजन, पद्मश्री भजन सोपोरी ने बांधा समा
बता दें कि मतदान 29 फरवरी को 12:15 बजे से 1:15 बजे के बीच होगी. मतों की गिनती भी उसी दिन की जाएगी. इस चुनाव में झारखंड स्टेट बार काउंसिल के चुने गए सदस्य भाग लेते हैं. पूर्व में महाधिवक्ता अजीत कुमार झारखंड स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष थे. उनके पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद से यह पद फिलहाल खाली है.