रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी तैयरी में जुटे हैं. मंगलवार को चुनाव आयोग की टीम रांची पहुंची. इसके बाद टीम जमशेदपुर के लिए रवाना हो गई. जमशेदपुर में चुनाव आयोग की टीम अधिकारियों के साथ बैठक कर जायजा लेगी.
टीम में उप निर्वाचन आयुक्त सुदीप कुमार जैन, सचिव अरविंद आनंद, उप सचिव राकेश कुमार, लाइजनिंग ऑफिसर मनीष, झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे, जगुवार एसपी क्रांति कुमार मौजूद रहे.