ETV Bharat / city

BJP 5 चरण में चुनाव की पक्षधर, NDA के सहयोगी आजसू समेत विपक्षी दल एक चरण में चाहते हैं इलेक्शन - झारखंड कांग्रेस

रांची पहुंची इलेक्शन कमीशन की 5 सदस्यीय टीम के समक्ष अलग-अलग राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी मांगें रखी. इसमें बीजेपी ने जहां 5 चरण में चुनाव कराने की मांग की तो वहीं आजसू और अन्य विपक्षी दलों ने एक चरण में चुनाव कराने की मांग की.

चुनाव आयोग की बैठक
author img

By

Published : Oct 17, 2019, 6:44 PM IST

रांची: प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रांची पहुंची इलेक्शन कमीशन की 5 सदस्यीय टीम के समक्ष अलग-अलग राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी मांगें रखी. उनमें सत्तारूढ़ बीजेपी ने राज्य में हर बार की तरह पांच चरण में विधानसभा चुनाव कराने की वकालत की. वहीं सरकार में बीजेपी की सहयोगी आजसू पार्टी ने एक चरण में विधानसभा चुनाव कराए जाने की मांग की है.


पांच चरण में हों चुनाव बीजेपी ने की वकालत
बीजेपी के प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने गुरुवार को चुनाव आयोग की टीम से मुलाकात के बाद बताया कि उन्होंने अलग-अलग मुद्दों पर इलेक्शन कमीशन की टीम के समक्ष अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने लिखित सुझाव पत्र दिया है. उन्होंने कहा कि कई क्षेत्र हैं जहां बांग्लादेशी घुसपैठिए नागरिक की हैसियत से अपने वोट का उपयोग करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अवैध ढंग से वहां पर रह रहे लोगों का नाम वोटर लिस्ट में न हो. दीपक प्रकाश ने कहा कि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथ पर अर्द्धसैनिक बल का डेप्लॉयमेंट हो. इसके साथ ही कानून व्यवस्था इतनी अच्छी हो कि चुनाव को कोई प्रभावित न कर पाए. मतदान केंद्र के अंदर बिजली की व्यवस्था प्रचुर मात्रा में होनी चाहिए.

बीजेपी प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश

कांग्रेस ने की एक चरण में चुनाव कराने की मांग
वहीं झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने लिखित और मौखिक रूप से एक चरण में चुनाव कराए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा जैसे बड़े प्रदेशों में अगर एक चरण में चुनाव हो सकते हैं तो झारखंड में भी एक चरण में चुनाव होना चाहिए. जेपीसीसी प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा कि अगर सरकार यह कहती है कि नक्सल और उग्रवाद समस्या को लेकर एक चरण में चुनाव करना संभव नहीं है तो इसका मतलब यह है कि सरकार पूरी तरह विफल है. उन्होंने कहा कि राज्य में ट्रांसफर-पोस्टिंग पर भी रोक लगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले 42 डीएसपी समेत बड़े प्रशासनिक अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया. उन्हें रद्द किया जाना चाहिए. इसके साथ ही जो तीन चार साल से में एक ही पद पर हैं ऐसे लोगों का स्थानांतरण होना चाहिए. दागी विधायकों के मामले में झारखंड हाई कोर्ट ने स्टेटस रिपोर्ट मांगा है, उसमें सरकार क्या रिपोर्ट देती है यह देखने वाली बात होगी. दुबे ने आरोप लगाया कि विपक्ष के विधायकों को गलत तरीके से व्यवहार किया जाता है और उनके विधायकों को बचाने के लिए सरकार हर तरह का हथकंडा अपनाती है.

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे

आजसू ने भी एक चरण में चुनाव कराने की रखी मांग
आजसू पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष हसन अंसारी ने कहा कि सारे बूथों पर समुचित प्रकाश की व्यवस्था कराने की मांग की है. इसके साथ ही झारखंड के सभी बूथों पर फोर्स का डेप्लॉयमेंट प्रॉपर्ली होना चाहिए. उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों में भी एक ही चरण में चुनाव हो रहा है तो झारखंड में भी अगर एक ही चरण में चुनाव हो तो अच्छा है.

आजसू उपाध्यक्ष हसन अंसारी

एक चरण में हो चुनाव: जेएमएम
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में यहां के जिला के उपायुक्त जो जिला के निर्वाची पदाधिकारी भी होते हैं. वह सरकार के कार्यक्रम के संबंध में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में सोशल मीडिया पर उपस्थित हैं. उन्होंने कहा कि ज्यादा चरण में चुनाव होने पर बीजेपी को सीधा लाभ मिलता है. इसलिए एक ही चरण में चुनाव हो तब अच्छा होगा.

जेएमएम प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य


वहीं, झाविमो के केंद्रीय सचिव सरोज सिंह ने कहा कि झारखंड विकास मोर्चा ने भी तीन सुझाव दिए हैं. सिंह ने कहा कि सभा के दौरान जो एनओसी एरिया पड़ता है लेना पड़ता है उसमें दिक्कत होती है. बसपा ने साफ कहा कि चुनाव ईवीएम के जगह बैलेट पेपर से कराया जाए. ईसी की टीम के साथ अन्य दलों के साथ मुलाकात की.

जेवीएम सचिव सरोज सिंह

रांची: प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रांची पहुंची इलेक्शन कमीशन की 5 सदस्यीय टीम के समक्ष अलग-अलग राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी मांगें रखी. उनमें सत्तारूढ़ बीजेपी ने राज्य में हर बार की तरह पांच चरण में विधानसभा चुनाव कराने की वकालत की. वहीं सरकार में बीजेपी की सहयोगी आजसू पार्टी ने एक चरण में विधानसभा चुनाव कराए जाने की मांग की है.


पांच चरण में हों चुनाव बीजेपी ने की वकालत
बीजेपी के प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने गुरुवार को चुनाव आयोग की टीम से मुलाकात के बाद बताया कि उन्होंने अलग-अलग मुद्दों पर इलेक्शन कमीशन की टीम के समक्ष अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने लिखित सुझाव पत्र दिया है. उन्होंने कहा कि कई क्षेत्र हैं जहां बांग्लादेशी घुसपैठिए नागरिक की हैसियत से अपने वोट का उपयोग करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अवैध ढंग से वहां पर रह रहे लोगों का नाम वोटर लिस्ट में न हो. दीपक प्रकाश ने कहा कि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथ पर अर्द्धसैनिक बल का डेप्लॉयमेंट हो. इसके साथ ही कानून व्यवस्था इतनी अच्छी हो कि चुनाव को कोई प्रभावित न कर पाए. मतदान केंद्र के अंदर बिजली की व्यवस्था प्रचुर मात्रा में होनी चाहिए.

बीजेपी प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश

कांग्रेस ने की एक चरण में चुनाव कराने की मांग
वहीं झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने लिखित और मौखिक रूप से एक चरण में चुनाव कराए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा जैसे बड़े प्रदेशों में अगर एक चरण में चुनाव हो सकते हैं तो झारखंड में भी एक चरण में चुनाव होना चाहिए. जेपीसीसी प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा कि अगर सरकार यह कहती है कि नक्सल और उग्रवाद समस्या को लेकर एक चरण में चुनाव करना संभव नहीं है तो इसका मतलब यह है कि सरकार पूरी तरह विफल है. उन्होंने कहा कि राज्य में ट्रांसफर-पोस्टिंग पर भी रोक लगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले 42 डीएसपी समेत बड़े प्रशासनिक अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया. उन्हें रद्द किया जाना चाहिए. इसके साथ ही जो तीन चार साल से में एक ही पद पर हैं ऐसे लोगों का स्थानांतरण होना चाहिए. दागी विधायकों के मामले में झारखंड हाई कोर्ट ने स्टेटस रिपोर्ट मांगा है, उसमें सरकार क्या रिपोर्ट देती है यह देखने वाली बात होगी. दुबे ने आरोप लगाया कि विपक्ष के विधायकों को गलत तरीके से व्यवहार किया जाता है और उनके विधायकों को बचाने के लिए सरकार हर तरह का हथकंडा अपनाती है.

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे

आजसू ने भी एक चरण में चुनाव कराने की रखी मांग
आजसू पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष हसन अंसारी ने कहा कि सारे बूथों पर समुचित प्रकाश की व्यवस्था कराने की मांग की है. इसके साथ ही झारखंड के सभी बूथों पर फोर्स का डेप्लॉयमेंट प्रॉपर्ली होना चाहिए. उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों में भी एक ही चरण में चुनाव हो रहा है तो झारखंड में भी अगर एक ही चरण में चुनाव हो तो अच्छा है.

आजसू उपाध्यक्ष हसन अंसारी

एक चरण में हो चुनाव: जेएमएम
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में यहां के जिला के उपायुक्त जो जिला के निर्वाची पदाधिकारी भी होते हैं. वह सरकार के कार्यक्रम के संबंध में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में सोशल मीडिया पर उपस्थित हैं. उन्होंने कहा कि ज्यादा चरण में चुनाव होने पर बीजेपी को सीधा लाभ मिलता है. इसलिए एक ही चरण में चुनाव हो तब अच्छा होगा.

जेएमएम प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य


वहीं, झाविमो के केंद्रीय सचिव सरोज सिंह ने कहा कि झारखंड विकास मोर्चा ने भी तीन सुझाव दिए हैं. सिंह ने कहा कि सभा के दौरान जो एनओसी एरिया पड़ता है लेना पड़ता है उसमें दिक्कत होती है. बसपा ने साफ कहा कि चुनाव ईवीएम के जगह बैलेट पेपर से कराया जाए. ईसी की टीम के साथ अन्य दलों के साथ मुलाकात की.

जेवीएम सचिव सरोज सिंह
Intro:इससे जुड़ा फीड लाइव व्यू से गया है। कृपया देख लेंगे

रांची। प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रांची पहुंची इलेक्शन कमीशन के 5 सदस्यीय टीम के समक्ष अलग-अलग राजनीतिक दलों ने अपनी अपनी मांगे रखी। उनमें सत्तारूढ़ बीजेपी ने राज्य में हर बार की भांति पांच चरण में विधानसभा चुनाव कराने की वकालत की। वहीं सरकार में बीजेपी की सहयोगी आजसू पार्टी ने एक चरण में विधानसभा चुनाव कराए जाने की मांग की है।

पांच चरण में हों चुनाव बीजेपी ने की वकालत
बीजेपी के प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने गुरुवार को चुनाव आयोग की टीम से मुलाकात के बाद बताया कि उन्होंने अलग-अलग मुद्दों पर इलेक्शन कमीशन की टीम के समक्ष अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने लिखित सुझाव पत्र दिया है। उन्होंने कहा किकई क्षेत्र हैं जहां बांग्लादेशी घुसपैठिए नागरिक की हैसियत से अपने वोट का उपयोग करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अवैध ढंग से वहां पर रह रहे लोगों का नाम वोटर लिस्ट में न हो। उन्होंने कहा कि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथ पर अर्द्धसैनिक बल का डेप्लॉयमेंट हो। साथ ही कानून व्यवस्था इतनी अच्छी हो कि चुनाव को कोई प्रभावित ना कर पाए। साथ ही मतदान केंद्र के अंदर बिजली की व्यवस्था प्रचुर मात्रा में होनी चाहिए। साथ ही राज्य की भौगोलिक स्थिति के हिसाब से पांच चरण में चुनाव होने चाहिए


Body:वहीं झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने प्रदेश लिखित और मौखिक रूप से एक चरण में चुनाव कराए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा जैसे बड़े प्रदेशों में अगर एक चरण में चुनाव हो सकते हैं तो झारखंड में भी 1 चरणों में चुनाव होना चाहिए। जेपीसीसी प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा कि अगर सरकार यह कहती है कि नक्सल और उग्रवाद समस्या को लेकर एक चरण में चुनाव करना संभव नहीं है तो इसका मतलब यह है कि सरकार पूरी तरह विफल है। उन्होंने कहा कि राज्य में ट्रांसफर पोस्टिग पर भी रोक लगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले 42 डीएसपी समेत बड़े प्रशासनिक अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया। उन्हें रद्द किया जाना चाहिए। साथ ही जो तीन चार साल से में एक ही पद पर हैं ऐसे लोगों का स्थानांतरण होना चाहिए। साथ ही दागी विधायकों के मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने स्टेटस रिपोर्ट मांगा है उसमें सरकार क्या रिपोर्ट देती है यह देखने वाली बात होगी। दुबे ने आरोप लगाया कि विपक्ष के विधायको को गलत तरीके से व्यवहार किया जाता है और उनके विधायकों को बचाने के लिए सरकार हर तरह का हथकंडा बीजेपी के लोग अपनाते हैं। वहीं जेपीसीसी ने सरकारी गाड़ी से बीजेपी का प्रचार प्रसार करने का आरोप लगाया।

सहयोगी आजसू ने एक चरण में चुनाव कराने की रखी मांग
आजसू पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष हसन अंसारी ने कहा कि सारे बूथों पर समुचित प्रकाश की व्यवस्था कराने की मांग की है। साथ ही झारखंड के सभी बूथों पर फोर्स का डेप्लॉयमेंट प्रॉपर्ली होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों में भी एक ही चरण में चुनाव हो रहा है तो झारखंड में भी अगर एक ही चरण में चुनाव हो तो अच्छा है।



Conclusion:झामुमो ने भी एक चरण की बात रखी
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में यहां के जिला के उपायुक्त जो जिला के निर्वाची पदाधिकारी भी होते हैं। वह सरकार के कार्यक्रम के संबंध में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में सोशल मीडिया पर उपस्थित हैं। उन्होंने कहा कि ज्यादा चरण में चुनाव होने पर बीजेपी को सीधा लाभ मिलता है। इसलिए एक ही चरण में हो तब अच्छा होगा।

वहीं झाविमो के केंद्रीय सचिव सरोज सिंह ने कहा कि झारखंड विकास मोर्चा ने भी तीन सुझाव दिए हैं। सिंह ने कहा कि सभा के दौरान जो एनओसी एरिया पड़ता है लेना पड़ता है उसमे दिक्कत होती है।
बसपा ने साफ कहा कि चुनाव ईवीएम के जगह बैलेट पेपर से कराया जाए। ईसी की टीम के साथ अन्य दलों के साथ मुलाकात की।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.