ETV Bharat / city

बेटी की शादी नहीं होने से परेशान थे बुजुर्ग, फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी - बेटी की शादी नहीं होने के कारण पिता ने की आत्महत्या

धनबाद में बुजुर्ग ने आत्महत्या की है. घटना की सूचना मिलने के बाद कुमारधुबी थाना की पुलिस पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि यूडी केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

elderly-committed-suicide-in-dhanbad
धनबाद में बुजुर्ग ने की आत्महत्या,
author img

By

Published : Aug 22, 2022, 5:12 PM IST

धनबाद, निरसाः कुमारधुबी थाना क्षेत्र में बुजुर्ग ने आत्महत्या कर ली (Elderly committed suicide) है. पंचमोहली पंचायत के रहने वाले हलधर पांडे ने रविवार की रात आत्महत्या कर ली. सोमवार की सुबह घटना की सूचना मिलने के बाद कुमारधुबी थाने की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ेंः धनबाद में युवक ने की आत्महत्या, कई दिन से था परेशान

हलधर पांडे के बेटे बबलू पांडे ने पुलिस को लिखित आवेदन दिया है. इसमें कहा है कि एक बहन की शादी चतरा में हुई थी. लेकिन किसी विवाद के कारण ससुराल वालों ने बहन को छोड़ दिया है. पिछले कई महीनों से बहन यहीं रह रही है. इसके साथ ही दो और बहन की शादी करनी है. इससे पिताजी काफी तनाव में रहते थे. बबलू ने बताया कि रविवार की रात सभी लोग साथ में खाना खाये और अपने-अपने कमरे में सोने चले गए.

बबलू ने बताया कि रात्रि के करीब 1ः30 से 2ः00 बजे के करीब पिताजी के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी, तो घर के सभी लोग जग गये और बचाने की कोशिश की. लेकिन बचाया नहीं जा सका. कुमारधुबी थाना प्रभारी ललन प्रसाद सिंह ने बताया कि आत्महत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची. उन्होंने कहा कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल यूडी केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बता दें कि 9 अगस्त को गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जियलगढ़ा गांव में 22 वर्षीय मुकेश कुमार ने आत्महत्या कर ली थी. यह युवक भी मानसिक रूप से परेशान था. परिवारवालों ने पुलिस को बताया कि पिछले कुछ माह से युवक परेशान था. इस परेशानी की वजह से आत्महत्या कर ली. इस मामले में भी पुलिस यूडी केस दर्ज कर जांच-पड़ताल कर रही है.

धनबाद, निरसाः कुमारधुबी थाना क्षेत्र में बुजुर्ग ने आत्महत्या कर ली (Elderly committed suicide) है. पंचमोहली पंचायत के रहने वाले हलधर पांडे ने रविवार की रात आत्महत्या कर ली. सोमवार की सुबह घटना की सूचना मिलने के बाद कुमारधुबी थाने की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ेंः धनबाद में युवक ने की आत्महत्या, कई दिन से था परेशान

हलधर पांडे के बेटे बबलू पांडे ने पुलिस को लिखित आवेदन दिया है. इसमें कहा है कि एक बहन की शादी चतरा में हुई थी. लेकिन किसी विवाद के कारण ससुराल वालों ने बहन को छोड़ दिया है. पिछले कई महीनों से बहन यहीं रह रही है. इसके साथ ही दो और बहन की शादी करनी है. इससे पिताजी काफी तनाव में रहते थे. बबलू ने बताया कि रविवार की रात सभी लोग साथ में खाना खाये और अपने-अपने कमरे में सोने चले गए.

बबलू ने बताया कि रात्रि के करीब 1ः30 से 2ः00 बजे के करीब पिताजी के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी, तो घर के सभी लोग जग गये और बचाने की कोशिश की. लेकिन बचाया नहीं जा सका. कुमारधुबी थाना प्रभारी ललन प्रसाद सिंह ने बताया कि आत्महत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची. उन्होंने कहा कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल यूडी केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बता दें कि 9 अगस्त को गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जियलगढ़ा गांव में 22 वर्षीय मुकेश कुमार ने आत्महत्या कर ली थी. यह युवक भी मानसिक रूप से परेशान था. परिवारवालों ने पुलिस को बताया कि पिछले कुछ माह से युवक परेशान था. इस परेशानी की वजह से आत्महत्या कर ली. इस मामले में भी पुलिस यूडी केस दर्ज कर जांच-पड़ताल कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.