रांची: झारखंड में संचालित एकलव्य आवासीय स्कूलों में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो गई है. केंद्र सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय की ओर से इन स्कूलों का संचालन किया जाता है. एनटीए की ओर से झारखंड के विभिन्न एकलव्य आवासीय स्कूलों में नियुक्ति को लेकर 208 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. 30 अप्रैल तक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को recruitment.nta.nic.in और tribal.nic.in पर जाना होगा और ऑनलाइन ही आवेदन की प्रक्रिया करनी होगी.
ये भी पढ़ें- आदल सिंह हत्याकांड में 1 आरोपी गिरफ्तार, 24 घंटे में पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी
इन शहरों में बनाए गए हैं परीक्षा केंद्र
गौरतलब है कि केंद्र सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय की ओर से इन स्कूलों का संचालन किया जा रहा है. प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, टीजीटी और पीजीटी के पद पर नियुक्ति के लिए केंद्रीय स्तर पर आवेदन मांगे गए हैं. जो कि देश भर के लिए है. लिखित परीक्षा के बाद साक्षात्कार आयोजित होगा. इसके बाद ही चयन किया जाएगा. बोकारो, धनबाद ,जमशेदपुर, रांची, हजारीबाग रामगढ़ और गिरिडीह में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं .
इन विषयों की होगी परीक्षा
परीक्षा मई के अंतिम सप्ताह या जून के पहले सप्ताह में आयोजित की जाएगी. पीजीटी और टीजीटी के लिए परीक्षा शुल्क 1,500 रुपया रखा गया है. वहीं प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल पद के लिए परीक्षा शुल्क 2000 रुपये है. 3 घंटे की लिखित परीक्षा के तहत चयन की प्रक्रिया होगी. पीजीटी के लिए इंग्लिश, हिंदी, फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ, इकोनॉमिक्स, बायोलॉजी, हिस्ट्री, जियोग्राफी, कॉमर्स और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी की परीक्षाएं होगी. जबकि टीजीटी के लिए इंग्लिश, हिंदी, मैथ, साइंस और सोशल साइंस की परीक्षा होगी.