ETV Bharat / city

शिक्षक दिवस के दिन सम्मानित होंगे 48 कोरोना शिक्षा योद्धा, 30 सितंबर तक बंद रहेंगे शिक्षण संस्थाएं - झारखंड शिक्षा विभाग की खबरें

राज्य के तमाम शिक्षण संस्थाएं 30 सितंबर तक बंद ही रहेंगे. 5 सितंबर को शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए भी शिक्षा विभाग की ओर से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. कोरोना काल के दौरान जिन शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं के लिए बेहतर काम किया है. ऐसे शिक्षकों को राज्य सरकार के शिक्षा विभाग ने कोरोना शिक्षा योद्धा का संज्ञान दिया है और उन्हें सम्मानित किया जाएगा.

Educational institutions of Jharkhand will closed till 30 September, News of Jharkhand Education Department, Honor Program on Teachers Day in Ranchi, 30 सितंबर तक बंद रहेंगे झारखंड राज्य के शिक्षण संस्थाएं, झारखंड शिक्षा विभाग की खबरें, रांची में शिक्षक दिवस के दिन सम्मान कार्यक्रम
शिक्षा विभाग की बैठक
author img

By

Published : Aug 29, 2020, 10:51 PM IST

रांची: अनलॉक-4 के बाद भी राज्य के तमाम शिक्षण संस्थाएं 30 सितंबर तक बंद ही रहेंगे. केंद्रीय स्तर के गाइडलाइन के बाद राज्य सरकार ने भी अनलॉक-4 को लेकर गाइडलाइन जारी कर दिया है. 5 सितंबर को शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए भी शिक्षा विभाग की ओर से एक विशेष दिशा निर्देश राज्य के तमाम शिक्षा पदाधिकारियों के लिए जारी हुआ है. इसके अलावा 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए नए शैक्षणिक सत्र से वोकेशनल एजुकेशन की पढ़ाई शुरू करने को लेकर सरकार ने सहमति दे दी है.


30 सितंबर तक बंद रहेंगे स्कूल
अनलॉक-4 को लेकर गाइडलाइन जारी कर दिया गया है. एक सितंबर से केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए गाइडलाइन को फॉलो किया जाएगा. अनलॉक-4 में भी स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थाओं को 30 सितंबर तक बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है. गृह मंत्रालय की ओर से जारी किए गए गाइडलाइन के तहत ऑनलाइन शिक्षण और टैली काउंसलिंग के लिए लिए 50% तक शिक्षण, गैर शिक्षण, कर्मचारियों को बुलाया जा सकता है. गाइडलाइन में कहा गया है कि कंटेनमेंट जोन से बाहर 9वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थी अपने परिजनों की सहमति से शिक्षकों के मार्गदर्शन के लिए स्कूल भी जा सकते हैं. हालांकि, एक साथ समूह में विद्यार्थियों को इकट्ठा करना फिलहाल मनाही है.

ये भी पढ़ें- मंदिर के पास से मिले प्राचीन अवशेष, पुरातत्व विभाग से खुदाई की मांग


विभाग का बेहतर निर्णय
राज्य सरकार के शिक्षा विभाग ने एक बेहतर निर्णय लिया है. राज्य के 60 हाई और प्लस 2 स्कूलों में नए सत्र से व्यवसायिक शिक्षा की पढ़ाई शुरू होगी. यानी कि 9वीं से 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए वोकेशनल एजुकेशन की पढ़ाई शुरू की जा रही है. सरकार की मंशा है कि 9वीं से 12वीं में वोकेशनल पढ़ने के बाद भी विद्यार्थियों को रोजगार मिल सके, ताकि वह सही वक्त पर अपने पैरों पर खड़ा हो सकें. 9वीं से 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए वोकेशनल कोर्स में 11 ट्रेड निर्धारित किए गए हैं. स्कूलों में कम से कम 2 ट्रेड की पढ़ाई अनिवार्य किया गया है. एक ट्रेड में 40 छात्र-छात्राओं के लिए सीट फिलहाल निर्धारित की जा रही है. जिसमें ब्यूटी एंड वैलनेस, एग्रीकल्चर, इलेक्ट्रॉनिक एंड हार्डवेयर, आईटी, मल्टी स्किलिंग, रिटेल, टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट जैसे कोर्स होंगे.

ये भी पढ़ें- भाई की रक्षा के लिए बहनें करती हैं करमा की पूजा, अनोखी है कहानी



शिक्षक दिवस के दिन 48 शिक्षकों को कोरोना शिक्षा योद्धा पुरस्कार
शिक्षक दिवस के दिन राज्य के सरकारी स्कूलों के 48 शिक्षकों को कोरोना शिक्षा योध्या पुरस्कार से नवाजा जाएगा. दरअसल, कोरोना काल के दौरान जिन शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं के लिए बेहतर काम किया है. विकट परिस्थितियों के बावजूद अपना शत-प्रतिशत शिक्षण कार्य और विद्यार्थियों को दिया है. ऐसे ही शिक्षकों को राज्य सरकार के शिक्षा विभाग ने कोरोना शिक्षा योद्धा का संज्ञान दिया है और इसी पुरस्कार से शिक्षक दिवस के दिन इन शिक्षकों को पुरस्कृत करने का निर्णय विभाग की ओर से ली गई है. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक शैलेश कुमार चौरसिया ने तमाम जिला शिक्षा पदाधिकारियों को इसे लेकर विशेष निर्देश दिया है. केंद्रीय स्तर पर 5 सितंबर को राज्य के 3 शिक्षकों को राष्ट्रपति की ओर से भी सम्मानित किया जाएगा.

रांची: अनलॉक-4 के बाद भी राज्य के तमाम शिक्षण संस्थाएं 30 सितंबर तक बंद ही रहेंगे. केंद्रीय स्तर के गाइडलाइन के बाद राज्य सरकार ने भी अनलॉक-4 को लेकर गाइडलाइन जारी कर दिया है. 5 सितंबर को शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए भी शिक्षा विभाग की ओर से एक विशेष दिशा निर्देश राज्य के तमाम शिक्षा पदाधिकारियों के लिए जारी हुआ है. इसके अलावा 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए नए शैक्षणिक सत्र से वोकेशनल एजुकेशन की पढ़ाई शुरू करने को लेकर सरकार ने सहमति दे दी है.


30 सितंबर तक बंद रहेंगे स्कूल
अनलॉक-4 को लेकर गाइडलाइन जारी कर दिया गया है. एक सितंबर से केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए गाइडलाइन को फॉलो किया जाएगा. अनलॉक-4 में भी स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थाओं को 30 सितंबर तक बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है. गृह मंत्रालय की ओर से जारी किए गए गाइडलाइन के तहत ऑनलाइन शिक्षण और टैली काउंसलिंग के लिए लिए 50% तक शिक्षण, गैर शिक्षण, कर्मचारियों को बुलाया जा सकता है. गाइडलाइन में कहा गया है कि कंटेनमेंट जोन से बाहर 9वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थी अपने परिजनों की सहमति से शिक्षकों के मार्गदर्शन के लिए स्कूल भी जा सकते हैं. हालांकि, एक साथ समूह में विद्यार्थियों को इकट्ठा करना फिलहाल मनाही है.

ये भी पढ़ें- मंदिर के पास से मिले प्राचीन अवशेष, पुरातत्व विभाग से खुदाई की मांग


विभाग का बेहतर निर्णय
राज्य सरकार के शिक्षा विभाग ने एक बेहतर निर्णय लिया है. राज्य के 60 हाई और प्लस 2 स्कूलों में नए सत्र से व्यवसायिक शिक्षा की पढ़ाई शुरू होगी. यानी कि 9वीं से 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए वोकेशनल एजुकेशन की पढ़ाई शुरू की जा रही है. सरकार की मंशा है कि 9वीं से 12वीं में वोकेशनल पढ़ने के बाद भी विद्यार्थियों को रोजगार मिल सके, ताकि वह सही वक्त पर अपने पैरों पर खड़ा हो सकें. 9वीं से 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए वोकेशनल कोर्स में 11 ट्रेड निर्धारित किए गए हैं. स्कूलों में कम से कम 2 ट्रेड की पढ़ाई अनिवार्य किया गया है. एक ट्रेड में 40 छात्र-छात्राओं के लिए सीट फिलहाल निर्धारित की जा रही है. जिसमें ब्यूटी एंड वैलनेस, एग्रीकल्चर, इलेक्ट्रॉनिक एंड हार्डवेयर, आईटी, मल्टी स्किलिंग, रिटेल, टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट जैसे कोर्स होंगे.

ये भी पढ़ें- भाई की रक्षा के लिए बहनें करती हैं करमा की पूजा, अनोखी है कहानी



शिक्षक दिवस के दिन 48 शिक्षकों को कोरोना शिक्षा योद्धा पुरस्कार
शिक्षक दिवस के दिन राज्य के सरकारी स्कूलों के 48 शिक्षकों को कोरोना शिक्षा योध्या पुरस्कार से नवाजा जाएगा. दरअसल, कोरोना काल के दौरान जिन शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं के लिए बेहतर काम किया है. विकट परिस्थितियों के बावजूद अपना शत-प्रतिशत शिक्षण कार्य और विद्यार्थियों को दिया है. ऐसे ही शिक्षकों को राज्य सरकार के शिक्षा विभाग ने कोरोना शिक्षा योद्धा का संज्ञान दिया है और इसी पुरस्कार से शिक्षक दिवस के दिन इन शिक्षकों को पुरस्कृत करने का निर्णय विभाग की ओर से ली गई है. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक शैलेश कुमार चौरसिया ने तमाम जिला शिक्षा पदाधिकारियों को इसे लेकर विशेष निर्देश दिया है. केंद्रीय स्तर पर 5 सितंबर को राज्य के 3 शिक्षकों को राष्ट्रपति की ओर से भी सम्मानित किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.