रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से प्रकाशित मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के रिजल्ट का विरोध शुरू हो गया है. विद्यार्थियों के विरोध को देखते हुए झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा है कि छात्रों की सभी परेशानियों को दूर करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि रिजल्ट के प्रकाशन के समय जो भी समस्या हुई है उसे हर हाल में दूर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- JAC Result 2021: 10वीं का रिजल्ट जारी, 95.93 प्रतिशत छात्र हुए पास
रिजल्ट से छात्र असंतुष्ट
झारखंड एकेडमिक काउंसिल और सीबीएसई के रिजल्ट से विद्यार्थी संतुष्ट नहीं हैं. मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम के परिणाम से नाराज विद्यार्थियों ने जैक कार्यालय के बाहर आंदोलन शुरू कर दिया है. सीबीएसई के विभिन्न स्कूलों में भी धरना प्रदर्शन का दौर जारी है. परीक्षार्थियों ने प्रबंधन पर जानबूझकर फेल करने का आरोप लगाया है.
विद्यार्थियों की समस्या होगी दूर
अब पूरे मामले में झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने छात्रों के आंदोलन को गलत ठहराया है. उन्होंने कहा कि एक फार्मूले के तहत ही परीक्षा परिणाम जारी किया गया है. उस फार्मूले के दायरे में जितने विद्यार्थी आए हैं उनको पास किया गया है. उन्होंने दावा किया कि अलग राज्य बनने के बाद पहली बार इतना बेहतर रिजल्ट आया है. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने बताया कि जो छात्र रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं. उनके लिए जैक की तरफ से एक ग्रीवांस सेल का गठन किया गया है. इसके अलावे एक मेल आईडी भी जारी की गई है. छात्रों की परेशानी को दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को भी लगाया गया है. इसके बावजूद विद्यार्थी आंदोलन कर रहे हैं तो यह कहीं से भी सही नहीं है.
छात्र समय कर रहे हैं बर्बाद
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि जैक और शिक्षा विभाग छात्रों की परेशानी को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जिंदाबाद और मुर्दाबाद करने में समय बर्बाद कर रहे हैं. उन्हें इसके बजाय त्रुटियों को दूर करने के लिए जैक के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बात करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के सभी समस्याओं को दूर किया जाएगा. शिक्षा मंत्री ने कहा कि किसी भी कीमत पर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं किया जाएगा.
हजारों विद्यार्थी फेल
गौरतलब है कि इस बार मैट्रिक और इंटर मिलाकर 40 हजार से अधिक परीक्षार्थी फेल हुए हैं. जिसके बाद छात्रों ने आंदोलन शुरू कर दिया है. छात्रों का आरोप है कि जब परीक्षा ही नहीं हुआ तो फेल कैसे किया गया. सभी विद्यार्थियों को प्रमोट किया जाना चाहिए था. इधर जैक ने इस मामले में किसी भी त्रुटि से इनकार किया है और कहा कि 9वीं और 11वीं को आधार बनाकर परीक्षा परिणाम जारी किया गया है. किसी भी परीक्षार्थी को अगर परेशानी है तो वे जैक से संपर्क कर अपना दावा कर सकते हैं. जैक के मुताबिक आंदोलन से समस्या का समाधान नहीं होगा.