ETV Bharat / city

पारा शिक्षकों के साथ बैठक से पहले शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने की हाई लेवल मीटिंग, बिहार मॉडल अपनाने पर चर्चा - पारा शिक्षकों के साथ बैठक

झारखंड में पारा शिक्षक (Para Teacher) अपनी मांगों को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं. उनकी समस्याओं के समाधान को लेकर बुधवार को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Education Minister Jagarnath Mahto) ने शिक्षा सचिव समेत कई अधिकारियों के साथ बैठक की. शिक्षा मंत्री पारा शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ भी बैठक करेंगे. उसके बाद कोई अहम फैसला ले सकते हैं.

ETV Bharat
शिक्षा मंत्री ने की बैठक
author img

By

Published : Aug 18, 2021, 3:34 PM IST

Updated : Aug 18, 2021, 4:00 PM IST

रांची: राज्य के पारा शिक्षकों (Para Teacher) के मुद्दे को लेकर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Education Minister Jagarnath Mahto) ने शिक्षा सचिव के आलावा अन्य पदाधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की, जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई. शिक्षा मंत्री 18 अगस्त को देर शाम पारा शिक्षकों के साथ भी बैठक करेंगे, जिसके बाद शिक्षकों की समस्याओं के समाधान को लेकर अहम फैसला ले सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों के लंबित मानदेय भुगतान का रास्ता साफ, राज्य परियोजना परिषद ने मांगी रिपोर्ट



शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने पिछले दिनों पारा शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की थी. जिसमें स्थायीकरण वेतनमान को लेकर चर्चा हुई थी. पारा शिक्षक उस बैठक से संतुष्ट हुए थे. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने पारा शिक्षकों को आश्वासन दिया था कि 18 अगस्त को शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के साथ विशेष बैठक कर उन्हें दिए गए आश्वासन पर कार्रवाई होगी, साथ ही शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल के साथ भी बैठक की जाएगी.

देखें पूरी खबर

बिहार मॉडल अपनाए जाने पर सहमति

बुधवार को पारा शिक्षकों के विभिन्न मुद्दों को लेकर वरीय अधिकारियों के साथ शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने राज्य सचिवालय में एक बैठक की. बैठक में विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह, वित्त सचिव अजय कुमार सिंह, स्कूली शिक्षा सचिव राजेश शर्मा, प्राथमिक शिक्षा निदेशक शैलेश चौरसिया, सर्व शिक्षा अभियान के प्रशासी पदाधिकारी जयंत मिश्रा समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे. इस बैठक में राज्य के 62,836 पारा शिक्षकों के मुद्दे पर मंथन किया गया. पारा शिक्षकों के लिए बिहार मॉडल अपनाने पर सहमति बनी है.

इसे भी पढ़ें: बिहार की तर्ज पर बनेगी पारा शिक्षकों के लिए नियमावली, 18 अगस्त को अंतिम निर्णय



पारा शिक्षकों को पहुंचाया जाएगा लाभ

शिक्षा मंत्री पारा शिक्षकों के साथ अलग से एक बैठक करेंगे. उन्होंने कहा है कि पारा शिक्षकों के लिए पैसों की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी. उनकी मांगों को ध्यान में रखते हुए बिहार मॉडल पर इन पारा शिक्षकों को लाभ पहुंचाया जाएगा.

रांची: राज्य के पारा शिक्षकों (Para Teacher) के मुद्दे को लेकर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Education Minister Jagarnath Mahto) ने शिक्षा सचिव के आलावा अन्य पदाधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की, जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई. शिक्षा मंत्री 18 अगस्त को देर शाम पारा शिक्षकों के साथ भी बैठक करेंगे, जिसके बाद शिक्षकों की समस्याओं के समाधान को लेकर अहम फैसला ले सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों के लंबित मानदेय भुगतान का रास्ता साफ, राज्य परियोजना परिषद ने मांगी रिपोर्ट



शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने पिछले दिनों पारा शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की थी. जिसमें स्थायीकरण वेतनमान को लेकर चर्चा हुई थी. पारा शिक्षक उस बैठक से संतुष्ट हुए थे. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने पारा शिक्षकों को आश्वासन दिया था कि 18 अगस्त को शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के साथ विशेष बैठक कर उन्हें दिए गए आश्वासन पर कार्रवाई होगी, साथ ही शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल के साथ भी बैठक की जाएगी.

देखें पूरी खबर

बिहार मॉडल अपनाए जाने पर सहमति

बुधवार को पारा शिक्षकों के विभिन्न मुद्दों को लेकर वरीय अधिकारियों के साथ शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने राज्य सचिवालय में एक बैठक की. बैठक में विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह, वित्त सचिव अजय कुमार सिंह, स्कूली शिक्षा सचिव राजेश शर्मा, प्राथमिक शिक्षा निदेशक शैलेश चौरसिया, सर्व शिक्षा अभियान के प्रशासी पदाधिकारी जयंत मिश्रा समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे. इस बैठक में राज्य के 62,836 पारा शिक्षकों के मुद्दे पर मंथन किया गया. पारा शिक्षकों के लिए बिहार मॉडल अपनाने पर सहमति बनी है.

इसे भी पढ़ें: बिहार की तर्ज पर बनेगी पारा शिक्षकों के लिए नियमावली, 18 अगस्त को अंतिम निर्णय



पारा शिक्षकों को पहुंचाया जाएगा लाभ

शिक्षा मंत्री पारा शिक्षकों के साथ अलग से एक बैठक करेंगे. उन्होंने कहा है कि पारा शिक्षकों के लिए पैसों की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी. उनकी मांगों को ध्यान में रखते हुए बिहार मॉडल पर इन पारा शिक्षकों को लाभ पहुंचाया जाएगा.

Last Updated : Aug 18, 2021, 4:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.