रांची: शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने अपने आवासीय कार्यालय में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की है. इस दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर चर्चा हुई है. मौके पर शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे. समीक्षा के दौरान शिक्षा मंत्री ने शिक्षा पदाधिकारियों को कई निर्देश भी दिए हैं.
ये भी पढ़ें: रांची हिंसा की NIA से हो जांच, हाईकोर्ट में पीआईएल दायर, शुक्रवार को होगी सुनवाई
इस बैठक में डीवीटी की समीक्षा के अलावा शिक्षकों की नियुक्ति शिक्षकों के स्थानांतरण पदस्थापन झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से संचालित योजनाओं की समीक्षा भी हुई है. वहीं, स्थायीकरण और पेंशन को लेकर भी चर्चा, 7 जिलों में शिक्षकों के पद सृजन की स्थिति को लेकर समीक्षा और शिक्षकों द्वारा किए जा रहे शैक्षणिक कार्य का विवरण लिया गया है. इसके साथ ही मध्यान भोजन की स्थिति पाठ्यक्रम की समीक्षा विभिन्न विद्यालयों में आधारभूत संरचना प्रशिक्षण समेत और भी कई बिंदुओं को लेकर चर्चा हुई है.