रांचीः राज्य के लगभग सभी सरकारी स्कूलों में सोमवार को परीक्षा पर चर्चा-2020 कार्यक्रम का लाइव प्रसारण का आयोजन किया गया था. इस मौके पर राजधानी रांची के अल्बर्ट एक्का चौक स्थित शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव जिला स्कूल में भी इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण चल रहा था. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव एपी सिंह और जिला शिक्षा पदाधिकारी इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे थे और इन्हीं के नेतृत्व में पूरा महकमा प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देख रहा था. लेकिन कार्यक्रम के मात्र आधे घंटे में ही दोनों पदाधिकारी वहां से निकल गए.
ये भी पढ़ें-दिल्ली में आयोजित 'परीक्षा पे चर्चा 2020' कार्यक्रम, मुख्य संचालक बना पश्चिम सिंहभूम का साहिल कुमार
इस मामले में प्रिंसिपल से पूछे जाने पर वह कुछ भी कहने से बचते नजर आए और अपने वरिष्ठ अधिकारी के बचाव में कहा कि काफी देर तक अधिकारियों ने बच्चों के साथ कार्यक्रम देखा. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों का रहना बेहद जरूरी था. ताकि परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को सुन रहे बच्चों का मनोबल और भी ऊंचा हो सके. लेकिन सरकार के बड़े अधिकारी ही इस कार्यक्रम के दौरान गायब दिखे.
आपको बता दें कि सोमवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में प्रधानमंत्री परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के माध्यम से देश के बच्चों को संबोधित कर रहे थे. जिसको लेकर राजधानी रांची में भी शिक्षा विभाग की मदद से विभिन्न स्कूलों में एलईडी के माध्यम से प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम को लाइव दिखाया जा रहा था.