ETV Bharat / city

प्रेम प्रकाश के दो ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, सत्ता के गलियारे का है चर्चित नाम - प्रेम प्रकाश झारखंड

पूजा सिंघल प्रकरण में ईडी की जांच तेज हो गई है. ईडी ने हरमू और अशोक नगर में छापेमारी की है. सरकार के बेहद करीबी बताए जाने वाले प्रेम प्रकाश के हरमू स्थित घर में ईडी की टीम रेड कर रही है.

ED raids Prem Prakash house in mining scam case
ED raids Prem Prakash house in mining scam case
author img

By

Published : May 25, 2022, 4:59 PM IST

Updated : May 25, 2022, 7:54 PM IST

रांची: झारखंड में सत्ता के गलियारे के चर्चित नाम रहे प्रेम प्रकाश के यहां बुधवार की शाम ईडी ने दबिश दी है. प्रेम प्रकाश मिड डे मील के लिए अंडा की सप्लाई किया करते थे. इसके बाद उनकी करीबी कई आईएएस अधिकारियों से हो गई. वर्तमान सरकार में ट्रांसफर पोस्टिंग कराने वाले बड़े चेहरे के तौर पर प्रेम प्रकाश की पहचान थी. बुधवार की शाम रांची के हरमू स्थित आवास और वसुंधरा गार्डन स्थित फ्लैट में ईडी की टीम पहुंच कर छापेमारी कर रही है.

प्रेम प्रकाश झारखंड के सत्ता के गलियारे में पीपी के नाम से जाने जाते हैं. कहा जाता है कि सरकार की तरफ से होने वाले हर ट्रांसफर पोस्टिंग में उनकी सहमति होती है, बिना सहमति के कोई भी तबादला नहीं हो सकता है. भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने प्रेम प्रकाश को लेकर हाल में ही कई ट्वीट किए थे. वहीं, विधायक सरयू राय ने भी प्रेम प्रकाश की तस्वीर ट्विटर पर डालते हुए यह लिखा था कि यह शख्स कौन है, क्या आप सब इसे पहचानते है, इसकी सत्ता के गलियारों में खूब चलती है.

देखें वीडियो

इस मामले में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा 'प्रेम प्रकाश के यहां आख़िर ईडी पहुंच गया. प्रेम भइया झारखंड के खेल के शातिर खिलाड़ी हैं, नेता, अधिकारी सब इनके जेब में, अमित भैया के तो सर्वे सर्वा, ट्रांसफर पोस्टिंग बिना इनकी मर्जी के नहीं. आगे का इंतजार'

  • प्रेम प्रकाश के यहाँ आख़िर @dir_ed पहुँच गया । प्रेम भइया झारखंड के खेल के शातिर खिलाड़ी हैं,नेता,अधिकारी सब इनके जेब में,अमित भैया के तो सर्वे सर्वा। ट्रांसफ़र पोस्टिंग बिना इनकी मर्ज़ी के नहीं । आगे का इंतज़ार

    — Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) May 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">



फिलहाल दोनों ही स्थानों पर ईडी की टीम छापेमारी कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार प्रेम प्रकाश का रांची के अरगोड़ा इलाके में कई ठिकाने है. पूजा सिंघल प्रकरण में नाम सामने आने के बाद यह तय माना जा रहा था कि ईडी आज या फिर कल प्रेम प्रकाश के ठिकानों पर दबिश जरूर देगी.

ईडी की छापेमारी की जानकारी मिलते ही प्रेम प्रकाश मौके से फरार हो गए थे. लगभग 2 घंटे बाद ईडी की टीम ने प्रेम प्रकाश को ढूंढ लिया है और उन्हें लेकर उनके हरमू आवास आवास पर पहुंची है. प्रेम प्रकाश को जब ईडी की टीम उनके घर ला रही थी तब वे अपना चेहरा छिपाने की कोशिश करते नजर आए.


रांची: झारखंड में सत्ता के गलियारे के चर्चित नाम रहे प्रेम प्रकाश के यहां बुधवार की शाम ईडी ने दबिश दी है. प्रेम प्रकाश मिड डे मील के लिए अंडा की सप्लाई किया करते थे. इसके बाद उनकी करीबी कई आईएएस अधिकारियों से हो गई. वर्तमान सरकार में ट्रांसफर पोस्टिंग कराने वाले बड़े चेहरे के तौर पर प्रेम प्रकाश की पहचान थी. बुधवार की शाम रांची के हरमू स्थित आवास और वसुंधरा गार्डन स्थित फ्लैट में ईडी की टीम पहुंच कर छापेमारी कर रही है.

प्रेम प्रकाश झारखंड के सत्ता के गलियारे में पीपी के नाम से जाने जाते हैं. कहा जाता है कि सरकार की तरफ से होने वाले हर ट्रांसफर पोस्टिंग में उनकी सहमति होती है, बिना सहमति के कोई भी तबादला नहीं हो सकता है. भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने प्रेम प्रकाश को लेकर हाल में ही कई ट्वीट किए थे. वहीं, विधायक सरयू राय ने भी प्रेम प्रकाश की तस्वीर ट्विटर पर डालते हुए यह लिखा था कि यह शख्स कौन है, क्या आप सब इसे पहचानते है, इसकी सत्ता के गलियारों में खूब चलती है.

देखें वीडियो

इस मामले में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा 'प्रेम प्रकाश के यहां आख़िर ईडी पहुंच गया. प्रेम भइया झारखंड के खेल के शातिर खिलाड़ी हैं, नेता, अधिकारी सब इनके जेब में, अमित भैया के तो सर्वे सर्वा, ट्रांसफर पोस्टिंग बिना इनकी मर्जी के नहीं. आगे का इंतजार'

  • प्रेम प्रकाश के यहाँ आख़िर @dir_ed पहुँच गया । प्रेम भइया झारखंड के खेल के शातिर खिलाड़ी हैं,नेता,अधिकारी सब इनके जेब में,अमित भैया के तो सर्वे सर्वा। ट्रांसफ़र पोस्टिंग बिना इनकी मर्ज़ी के नहीं । आगे का इंतज़ार

    — Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) May 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">



फिलहाल दोनों ही स्थानों पर ईडी की टीम छापेमारी कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार प्रेम प्रकाश का रांची के अरगोड़ा इलाके में कई ठिकाने है. पूजा सिंघल प्रकरण में नाम सामने आने के बाद यह तय माना जा रहा था कि ईडी आज या फिर कल प्रेम प्रकाश के ठिकानों पर दबिश जरूर देगी.

ईडी की छापेमारी की जानकारी मिलते ही प्रेम प्रकाश मौके से फरार हो गए थे. लगभग 2 घंटे बाद ईडी की टीम ने प्रेम प्रकाश को ढूंढ लिया है और उन्हें लेकर उनके हरमू आवास आवास पर पहुंची है. प्रेम प्रकाश को जब ईडी की टीम उनके घर ला रही थी तब वे अपना चेहरा छिपाने की कोशिश करते नजर आए.


Last Updated : May 25, 2022, 7:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.