रांचीः मनी लाउंड्रिंग मामले में झारखंड सरकार की खान सचिव पूजा सिंघल को ईडी ने पूछताछ के लिए तलब किया. आईएएस पूजा सिंघल के सीए सुमन सिंह, उनके पति अभिषेक झा से ईडी की टीम लगातार पूछताछ तो कर ही रही है. लेकिन आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि आज पूजा सिंघल से भी पूछताछ की जाएगी. पूजा सिंघल से पूछताछ को लेकर ईडी दफ्तर के बाहर भी काफी गहमागहमी है. ईडी दफ्तर की सुरक्षा को लेकर दफ्तर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. पूजा सिंघल को लेकर क्या कुछ चल रहा है ईडी दफ्तर में इसका जायजा लिया ईटीवी भारत के संवादाता प्रशांत कुमार ने.
ईडी का जांच दायरा बढ़ाः वहीं खान सचिव पूजा सिंघल के खूंटी और चतरा में डीसी रहते हुए उनके कार्यकाल में मनरेगा घोटाले को लेकर ईडी ने अपने जांच का दायरा बढ़ा दिया है. मनरेगा घोटाले में सरकार ने एसीबी से जांच का आदेश दिया था. लेकिन इस मामले में एसीबी को जांच का आदेश नहीं मिला. ऐसे में इन मामलों की जांच एसीबी ने नहीं की. ईडी अब यह पड़ताल कर रही है कि वो कौन लोग थे, जिन्होंने मामले को एसीबी तक जांच पहुंचने ही नहीं दिया. मनरेगा घोटाले और उनसे जुड़ी तमाम फाइलों का ईडी अध्ययन कर रही है. ऐसे में इन मामलों में जांच का दायरा बढ़ सकता है. गौरतलब है कि मनरेगा घोटाले में कमीश्नर रैंक के अधिकारियों ने तत्कालीन डीसी के खिलाफ रिपोर्ट की थी. लेकिन उन रिपोर्ट्स पर कभी कार्रवाई नहीं हुई.