रांची: राजधानी के होटवार स्थित खेल गांव के मेगा स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित 59वीं एथलेटिक्स ओपन चैंपियनशिप का समापन हो गया. इस मौके पर राज्य सरकार के मंत्री नगर विकास मंत्री के अलावा कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के पूर्व और वर्तमान एथलेटिक्स शामिल हुए. वहीं, चैंपियनशिप में रेलवे ने ओवरऑल चैंपियन का खिताब हासिल किया है. दुती चंद, तेजेंद्र पाल सिंह तूर को बेस्ट एथलीट के खिताब से नवाजा गया.
ये भी पढें- गिरिडीह को मिली विकास योजनाओं की सौगात, 5 करोड़ में होगा पंचायत का कायाकल्प
बता दें कि10 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक चली 59 वीं नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के समापन के अवसर पर राज्य सरकार के मंत्री नगर विकास मंत्री, पूर्व ओलंपियन पीटी उषा, बहादुर सिंह, एथलेटिक फेडरेशन आफ इंडिया के अध्यक्ष आदिल सुमारिवाला समेत कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स भी शामिल हुए.
इस चैंपियनशिप में जहां दुती चंद ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ कर एक बार फिर अपने आप को साबित करते हुए राष्ट्रीय रिकॉर्ड दर्ज किया है. दुती ने 100 मीटर के दौड़ में एक गोल्ड और 200 की दौड़ में दूसरा गोल्ड हासिल किया है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय शॉट पुटर तेजेंद्र पाल सिंह तूर ने गोल्ड मेडल हासिल किया है.
वहीं, समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि यह आयोजन झारखंड के लिए गौरव की बात है. यहां कई दिग्गज राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पूर्व और वर्तमान ओलंपिक शामिल हुए हैं. साथ ही कहा कि भगवान बिरसा के धरती में सबका स्वागत है . उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड में एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों ने जन्म लिया है. यह धरती खिलाड़ियों का हब बन चुका है.