रांची: डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय की ओर से वर्ष 2021 का होलीडे कैलेंडर जारी कर दिया गया है. वहीं, रांची विश्वविद्यालय में पीजी में नामांकन को लेकर एक बार फिर चांसलर पोर्टल को ओपन किया गया है.
ये भी पढ़ें: बोर्ड परीक्षा को लेकर JAC ने की समीक्षा बैठक, पदाधिकारियों को दिए कई निर्देश
डीएसपीएमयू का होलीडे कैलेंडर जारी
गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष शैक्षणिक कैलेंडर के आलावा होलीडे कैलेंडर जारी किया जाता है. इसी कड़ी में डीएसपीएमयू ने अपना 2021 का होलीडे कैलेंडर जारी किया है. वोकेशनल डिपार्टमेंट के लिए 111 छुट्टियां घोषित की गई हैं, जबकि साल भर में वोकेशनल डिपार्टमेंट के लिए 73 छुट्टियां घोषित है, जिसमें न्यू ईयर की छुट्टी से लेकर क्रिसमस विंटर वेकेशन तक की छुट्टियां कैलेंडर में घोषित किया गया है.
कई डिपार्टमेंट के लिए खोला गया पोर्टल
रांची विश्वविद्यालय अंतर्गत पीजी में दाखिला लेने के लिए कुछ विभाग और कालेजों के आग्रह पर चांसलर पोर्टल को फिर से ओपन किया गया है. कला विज्ञान और वाणिज्य संकाय में नामांकन को लेकर पोर्टल को खोला गया. इसमें पीजी डिपार्टमेंट में वाणिज्य, टीआरएल, फिजिक्स, सोशियोलॉजी, हिंदी, फिलॉसफी, इतिहास और बॉटनी शामिल है. इसके अतिरिक्त कॉलेजों में केओ ऑफ कॉलेज गुमला, जेएन कॉलेज धुर्वा, एसएसएम कॉलेज रांची, बीएस कॉलेज लोहरदगा, डोरंडा कॉलेज रांची और मांडर कॉलेज, मांडर मुख्य तौर पर शामिल है. इन कॉलेजों में पीजी में दाखिला लिया जा सकता है. पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थियों का दाखिला लिया जाएगा. इसके लिए आवेदकों को अपना आवेदन पोर्टल के माध्यम से जमा करना है.