रांची: जिले में कोरोना को लेकर ड्राई रन कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इस दौरान सदर अस्पताल सहित राजधानी के 14 ब्लॉक में स्वास्थ्य कर्मियों को पूर्वाभ्यास कराया जा रहा है.
ये भी पढ़े- रिमांड में भैरव सिंह को टॉर्चर नहीं कर सकती पुलिस, कोर्ट का आदेश
टीका लगवाने के बाद मरीज को आधे घंटे तक अवलोकन कक्ष में रखने की व्यवस्था की गई है ताकि अगर टीका लगने के बाद उन्हें किसी तरह की परेशानी होती है तो उनका तुरंत इलाज कराया जाए. सिविल सर्जन ने बताया कि राजधानी रांची में पिछले 2 जनवरी को थोड़ी बहुत कमियां रह गई थी. जिसको लेकर दोबारा पूर्वाभ्यास कराया जा रहा है.
पाकुड़ में डीसी-एसपी ने किया निरीक्षण
पाकुड़ में भी कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर की गयी मुकम्मल तैयारियों, वैक्सिंग के रखरखाव, वैक्सीनेशन के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के साथ ही सुरक्षित टीकाकरण के लिए पाकुड़ के छह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ड्राई रन हुआ. डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी मणिलाल मंडल ने सभी छह केंद्रों का निरीक्षण किया और चल रहे ड्राई रन की जानकारी ली. ड्राई रन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सेनेटाइजर के अलावा सभी केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित कराया गया.
हजारीबाग में भी ड्राई रन
समाज को कोविड-19 मुक्ति दिलाने के लिए देश का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान की शुरुआत कुछ हि दिन में शुरू हो जाएगा. इस लेकर हजारीबाग में भी वेक्सीन को लेकर मॉक ड्रिल किया गया. हजारीबाग में पहले चरण में 5,500 हेल्थ वर्कर को वैक्सीन दिया जाएगा.