रांचीः दवा कारोबारी राकेश रंजन ने आत्महत्या कर ली है. आज सुबह अपने ही अपार्टमेंट के तीसरे तल्ले से कूदकर राकेश रंजन ने जान दे दी. कोविड संक्रमण के दौरान रेमडेसिविर इंजेक्सन की कालाबाजारी मामले में उन पर जांच चल रही थी. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ेंः रांची में खुदकुशी के 4 मामले सामने आए, पढ़ें रिपोर्ट
क्या है पूरा मामलाः रांची के अरगोड़ा चौक स्थित हेल्थ प्वाइंट के मालिक राकेश रंजन अरगोड़ा इलाके के ही मंगलम अपार्टमेंट में रहा करते थे. रविवार की सुबह अचानक राकेश तीसरे माले से कूद गए. नीचे गिरते ही मौके पर ही राकेश की मौत हो गई. आनन-फानन में मामले की जानकारी अरगोड़ा पुलिस को दी गई. अरगोड़ा पुलिस की टीम पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. परिवार वालों से भी पूछताछ की गई है कि आखिर ऐसी कौन सी वजह थी, जिसके कारण राकेश ने सुबह-सुबह अपनी जान दे दी.
रेमडेसिविर मामले में आया था नामः कोविड संक्रमण के दौरान रेमडेसिविर इंजेक्सन की कालाबाजारी मामले को लेकर राकेश रंजन का भी नाम सामने आया था. मुख्य आरोपी राजीव सिंह के साथ-साथ राकेश रंजन के घर पर भी सीआईडी की टीम ने छापेमारी की थी.