ETV Bharat / city

यात्री सुविधा के लिए तत्पर है रांची रेल मंडल, यात्रियों को पैनिक होने की जरूरत नहीं- DRM - रांची रेल मंडल

रांची रेल मंडल के डीआरएम नीरज अम्बष्ठ ने वेबीनार के जरिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया और कई चीजों की जानकारी देते हुए कहा कि यात्रियों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है. जो ट्रेन संचालित हो रही है उन ट्रेनों को रेगुलर चलाया जाएगा. जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त कोच भी लगाए जा रहे हैं.

Divisional Railway Manager's Office
मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय
author img

By

Published : Apr 9, 2021, 1:09 PM IST

रांची: रेल मंडल के डीआरएम नीरज अम्बष्ठ ने वेबीनार के जरिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया और कई चीजों की जानकारी देते हुए कहा कि यात्रियों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है. जो ट्रेन संचालित हो रही है उन ट्रेनों को रेगुलर चलाया जाएगा. जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त कोच भी लगाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी मामले में हाई कोर्ट ने की कई गंभीर टिप्पणी, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

ट्रेनों को लेकर यात्रियों में डर

कोरोना के दूसरे लहर को लेकर एक बार फिर लोगों को ये डर सता रहा है कि पूरी तरह लॉकडाउन लगाकर ट्रेनों का परिचालन भी एक बार फिर बंद कर दिया जाएगा. मजदूर स्पेशल ट्रेन चलाए जाने को लेकर अफवाह भी उड़ाई जा रही है. ऐसे ही कई और मामलों को लेकर वेबीनार के जरिए डीआरएम नीरज अम्बष्ठ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कई जानकारियां साझा की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि फिलहाल 42 ट्रेनें चल रही हैं, जिसमें लोकल और स्पेशल ट्रेन भी शामिल है. इन ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं. लेकिन सैकड़ों ऐसे सीट है जो खाली जा रहे हैं. इसके बावजूद रेलवे की ओर से 10 अतिरिक्त ट्रेन चलाए जाने को लेकर प्रस्ताव भेजा गया है. डीआरएम ने कहा कि जिला प्रशासन और स्वस्थ विभाग के साथ तालमेल बनाकर रांची और हटिया में बाहर से आने वाले यात्रियों की टेस्टिंग की जा रही है. रांची रेल मंडल चौबीस घंटे राज्य सरकार के सहयोग के लिए तत्पर है. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए रेलवे पूरी तरह तैयार है.

50 फीसदी ट्रेनों में अतिरिक्त किराया नहीं

वहीं स्पेशल ट्रेनों में अतिरिक्त किराए के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो ट्रेन स्पेशल चलाई जा रही है उसमें अतिरिक्त भाड़ा रेलवे की ओर से ही ली जा रही है. इसमें रांची रेल मंडल का निर्णय नहीं है. हालांकि ऐसे 50% ट्रेनों में नार्मल भाड़ा ही लिया जा रहा है. 50 फ़ीसदी ट्रेनों में किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. हटिया स्थित रेलवे अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. जहां 9 चिकित्सक तैनात है. कोविड-19 संक्रमित कर्मचारियों का इलाज इसी अस्पताल में किए जाने की व्यवस्था है. दूसरी ओर पिछले वर्ष रेल मंत्रालय के दिशा-निर्देश पर एक आइसोलेशन ट्रेन तैयार किया गया था. जिसमें 60 कोच लगाए गए थे. राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस ट्रेन के उपयोग को लेकर कोई निर्देश नहीं है. स्टेट गवर्नमेंट के दिशा-निर्देश मिलने के बाद मुख्यालय के साथ विचार विमर्श कर जो भी निर्णय आएगा उस पर अमल किया जाएगा. उन्होंने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये भी कहा कि यात्री बेवजह डरे नहीं. ट्रेनों का परिचालन सही तरीके से हो रहा है और आगे भी होगा. किसी भी यात्री को परेशानी नहीं होने दिया जाएगा. काफी सीटें खाली जा रही है. रिजर्वेशन भी कम हो रहे हैं. ऐसे में यात्रियों की ज्यादा भीड़ ट्रेनों में नहीं है. इसके बावजूद जरूरत पड़ने पर रांची रेल मंडल यात्री सुविधा के लिए तत्पर हैं.

रांची: रेल मंडल के डीआरएम नीरज अम्बष्ठ ने वेबीनार के जरिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया और कई चीजों की जानकारी देते हुए कहा कि यात्रियों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है. जो ट्रेन संचालित हो रही है उन ट्रेनों को रेगुलर चलाया जाएगा. जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त कोच भी लगाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी मामले में हाई कोर्ट ने की कई गंभीर टिप्पणी, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

ट्रेनों को लेकर यात्रियों में डर

कोरोना के दूसरे लहर को लेकर एक बार फिर लोगों को ये डर सता रहा है कि पूरी तरह लॉकडाउन लगाकर ट्रेनों का परिचालन भी एक बार फिर बंद कर दिया जाएगा. मजदूर स्पेशल ट्रेन चलाए जाने को लेकर अफवाह भी उड़ाई जा रही है. ऐसे ही कई और मामलों को लेकर वेबीनार के जरिए डीआरएम नीरज अम्बष्ठ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कई जानकारियां साझा की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि फिलहाल 42 ट्रेनें चल रही हैं, जिसमें लोकल और स्पेशल ट्रेन भी शामिल है. इन ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं. लेकिन सैकड़ों ऐसे सीट है जो खाली जा रहे हैं. इसके बावजूद रेलवे की ओर से 10 अतिरिक्त ट्रेन चलाए जाने को लेकर प्रस्ताव भेजा गया है. डीआरएम ने कहा कि जिला प्रशासन और स्वस्थ विभाग के साथ तालमेल बनाकर रांची और हटिया में बाहर से आने वाले यात्रियों की टेस्टिंग की जा रही है. रांची रेल मंडल चौबीस घंटे राज्य सरकार के सहयोग के लिए तत्पर है. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए रेलवे पूरी तरह तैयार है.

50 फीसदी ट्रेनों में अतिरिक्त किराया नहीं

वहीं स्पेशल ट्रेनों में अतिरिक्त किराए के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो ट्रेन स्पेशल चलाई जा रही है उसमें अतिरिक्त भाड़ा रेलवे की ओर से ही ली जा रही है. इसमें रांची रेल मंडल का निर्णय नहीं है. हालांकि ऐसे 50% ट्रेनों में नार्मल भाड़ा ही लिया जा रहा है. 50 फ़ीसदी ट्रेनों में किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. हटिया स्थित रेलवे अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. जहां 9 चिकित्सक तैनात है. कोविड-19 संक्रमित कर्मचारियों का इलाज इसी अस्पताल में किए जाने की व्यवस्था है. दूसरी ओर पिछले वर्ष रेल मंत्रालय के दिशा-निर्देश पर एक आइसोलेशन ट्रेन तैयार किया गया था. जिसमें 60 कोच लगाए गए थे. राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस ट्रेन के उपयोग को लेकर कोई निर्देश नहीं है. स्टेट गवर्नमेंट के दिशा-निर्देश मिलने के बाद मुख्यालय के साथ विचार विमर्श कर जो भी निर्णय आएगा उस पर अमल किया जाएगा. उन्होंने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये भी कहा कि यात्री बेवजह डरे नहीं. ट्रेनों का परिचालन सही तरीके से हो रहा है और आगे भी होगा. किसी भी यात्री को परेशानी नहीं होने दिया जाएगा. काफी सीटें खाली जा रही है. रिजर्वेशन भी कम हो रहे हैं. ऐसे में यात्रियों की ज्यादा भीड़ ट्रेनों में नहीं है. इसके बावजूद जरूरत पड़ने पर रांची रेल मंडल यात्री सुविधा के लिए तत्पर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.