ETV Bharat / city

DRM ने वाणिज्य विभाग के कर्मियों को किया सम्मानित, CPRO ने 2 ट्रेन रद्द होने की दी जानकारी - रांची में वाणिज्य विभाग के कर्मियों का सम्मान

रांची में कोरोना महामारी के दौरान वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों के काम को देखते हुए डीआरएम नीरज अंबष्ठ ने उन्हें सम्मानित किया है. इस बीच सीपीआरओ नीरज कुमार ने जानकारी दी कि 13 जुलाई से पटना से झारखंड के बीच 2 ट्रेनों के परिचालनों पर रोक लगा दी गई है. इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.

DRM honored Commerce Department personnel in ranchi
वाणिज्य विभाग के कर्मियों को किया गया सम्मानित
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 9:14 AM IST

रांचीः डीआरएम नीरज अंबष्ठ ने वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों को सम्मानित किया. कोरोना महामारी के दौरान जी तोड़ मेहनत करने वाले यह कर्मचारी सम्मानित हुए हैं. वहीं, सीपीआरओ नीरज कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि 13 जुलाई से दो ट्रेन बिहार से झारखंड की ओर नहीं आएगी. इसे लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है.

जानकारी देते CPRO नीरज कुमार

ये भी पढ़ें-भारत में कोरोना : आठ लाख के करीब पहुंची संक्रमितों की संख्या, 22,144 मृत

मंडल रेल प्रबंधक नीरज अम्बष्ठ ने अपने सभाकक्ष में लॉकडाउन अवधि में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए वाणिज्य विभाग के 12 रेल कर्मियों को प्रशस्ति पत्र और नकद राशि देकर पुरस्कृत किया है. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया था. इस दौरान यात्री रेल सेवा पूर्णता बंद थी. वहीं, रांची रेल मंडल में 1 मई से श्रमिक ट्रेनें और 14 मई से स्पेशल ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ हो गया था. प्रतिदिन हजारों यात्री इन श्रमिक ट्रेनों के माध्यम से हटिया, रांची स्टेशन पहुंच रहे थे. इस संक्रमण की स्थिति में यात्रियों के लिए समुचित व्यवस्था करना बहुत बड़ी चुनौती थी. इसमें वाणिज्य विभाग की भूमिका अहम थी. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवनीश के मार्गदर्शन में वाणिज्य विभाग ने इन चुनौतियों का बड़े अच्छे ढंग से सामना किया. इसके तहत डीआरएम ने अवनीश कुमार की पूरी टीम को सम्मानित किया है.

इधर, राज्य सरकार के मार्ग पर रेल मंत्रालय ने एक बड़ा फैसला लिया है. पटना से झारखंड के बीच 2 ट्रेनों के परिचालन पर 13 जुलाई से रोक लगा दी गई है, जहां पटना से रांची आने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन रांची से गया के बीच रद्द रहेगी. यह ट्रेन केवल पटना गया के बीच ही चलेगी. वहीं, दानापुर टाटा एक्सप्रेस को भी 13 जुलाई से रद्द कर दिया गया है. इस ट्रेन को पूरी तरह से बंद किया गया है. इस संबंध में रेल मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी कर सूचना जारी की है.

रांचीः डीआरएम नीरज अंबष्ठ ने वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों को सम्मानित किया. कोरोना महामारी के दौरान जी तोड़ मेहनत करने वाले यह कर्मचारी सम्मानित हुए हैं. वहीं, सीपीआरओ नीरज कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि 13 जुलाई से दो ट्रेन बिहार से झारखंड की ओर नहीं आएगी. इसे लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है.

जानकारी देते CPRO नीरज कुमार

ये भी पढ़ें-भारत में कोरोना : आठ लाख के करीब पहुंची संक्रमितों की संख्या, 22,144 मृत

मंडल रेल प्रबंधक नीरज अम्बष्ठ ने अपने सभाकक्ष में लॉकडाउन अवधि में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए वाणिज्य विभाग के 12 रेल कर्मियों को प्रशस्ति पत्र और नकद राशि देकर पुरस्कृत किया है. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया था. इस दौरान यात्री रेल सेवा पूर्णता बंद थी. वहीं, रांची रेल मंडल में 1 मई से श्रमिक ट्रेनें और 14 मई से स्पेशल ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ हो गया था. प्रतिदिन हजारों यात्री इन श्रमिक ट्रेनों के माध्यम से हटिया, रांची स्टेशन पहुंच रहे थे. इस संक्रमण की स्थिति में यात्रियों के लिए समुचित व्यवस्था करना बहुत बड़ी चुनौती थी. इसमें वाणिज्य विभाग की भूमिका अहम थी. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवनीश के मार्गदर्शन में वाणिज्य विभाग ने इन चुनौतियों का बड़े अच्छे ढंग से सामना किया. इसके तहत डीआरएम ने अवनीश कुमार की पूरी टीम को सम्मानित किया है.

इधर, राज्य सरकार के मार्ग पर रेल मंत्रालय ने एक बड़ा फैसला लिया है. पटना से झारखंड के बीच 2 ट्रेनों के परिचालन पर 13 जुलाई से रोक लगा दी गई है, जहां पटना से रांची आने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन रांची से गया के बीच रद्द रहेगी. यह ट्रेन केवल पटना गया के बीच ही चलेगी. वहीं, दानापुर टाटा एक्सप्रेस को भी 13 जुलाई से रद्द कर दिया गया है. इस ट्रेन को पूरी तरह से बंद किया गया है. इस संबंध में रेल मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी कर सूचना जारी की है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.