रांची: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोरनाथ शारदेव और डॉ. राजेश गुप्ता ने चैती छठ महापर्व को लेकर झारखंडवासियों को शुभकामनाएं दी. इस दौरान डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि वे भुवन भास्कर महान आस्था, विश्वास और भक्ति के महान त्योहार छठी मैया से कोरोना महामारी की मुक्ति की प्रार्थना करते हैं.
ये भी पढ़ें- रांची के 22 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुई NDA की परीक्षा, कोरोना गाइडलाइन का किया जा रहा पालन
घरों में मनाया गया चैती छठ
डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि उन्होंने भगवान भुवन भास्कर से राज्य को कोरोना मुक्त करने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है. उन्होंने सभी छठव्रतियों को विशेष रूप से धन्यवाद दिया जिन्होंने आस्था के इस महान पर्व को उत्साह पूर्वक अपने घरों में मनाकर राज्यवासियों के स्वस्थ जीवन की कामना की है.
कई कांग्रेस प्रवक्ता ने दी चैती छठ की शुभकामनाएं
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव और डा. राजेश गुप्ता छोटू ने राज्यवासियों को चैती छठ महापर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि पौराणिक धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सूर्य को अर्घ देने के साथ महान पर्व की शुरुआत होती है. सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ के साथ छठ महापर्व की समाप्ति होगी. कोरोना की दूसरी भयावह लहर को देखते हुए छठ का त्योहार लोगों ने घरों में ही मनाया है. इसके लिए सभी धन्यवाद के पात्र हैं.
कोरोना मुक्ति के लिए करें प्रार्थना
शाहदेव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी छठ व्रतियों को अपार सुख, शांति और समृद्धि की कामना करती है. भगवान भवन भास्कर के दरबार से कोई भी खाली नहीं जाता. उन्होंने छठ व्रतियों से निवेदन किया कि कोरोना मुक्ति के लिए प्रार्थना करें और पूरा विश्वास है कि लोक आस्था छठ के इस महान पर्व में छठी मैया इस राज्य से तेजी से और दुनिया से कोरोना संक्रमण दूर करेंगी.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर मनाया चैती छठ
प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने बटन तालाब डोरंडा में अस्तचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर राज्य के सुख समृद्धि की कामना की और छठी मैया से कोरोना मुक्ति के लिए प्रार्थना की. सामाजिक दूरी का पालन करते हुए काफी कम संख्या में लगभग 25 लोगों ने बटन तालाब में लोक आस्था के इस महान पर्व को आस्था और विश्वास के साथ मनाया. सोमवार सुबह 5:00 बजे उदीयमान सूर्य को अर्घ दिया जाएगा.