नई दिल्लीः झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यझ डॉ. अजय कुमार ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली है. उन्होंने दिल्ली में मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली.
अजय कुमार के राजनीतिक सफर पर नजर डालें तो उन्होंने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत बाबूलाल मरांडी की पार्टी झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) से शुरू की थी. झाविमो की टिकट पर जमशेदपुर से 2011 में उपचुनाव लड़कर वे संसद पहुंचे थे.
2014 चुनाव में हाल मिलने के बाद वो कांग्रेस में शामिल हुए. बाद में उन्हें झारखंड कांग्रेस की कमान दी गई. 2019 लोक सभा चुनाव में निराशाजनक परिणाम की वजह से पार्टी में उनके नेतृत्व को लेकर काफी सवाल उठने लगे. काफी दिनों तक पार्टी के अंदर घमासान मचा रहा. अंत में उन्होंने पार्टी के झारखंड अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद से ही उनके कांग्रेस छोड़ने की अटकलें लगाई जा रही थी. आखिरकार आज उन्होंने कांग्रेस छोड़ आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली.
इससे पहले उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थी. जिन पर उन्होंने कहा था कि 'बीजेपी का डीएनए मेरे डीएनए से मिलता नहीं है, इसलिए ऐसा कभी नहीं हो सकता'.
अजय कुमार 2010 से 2014 तक झाविमो में और फिर 2014 से कांग्रेस पार्टी में सक्रिय थे. 55 वर्षीय अजय कुमार का जन्म कर्नाटक के मैंगलोर शहर में हुआ था. अजय कुमार के पिता का नाम के.एस. भंडारी और मां का नाम वत्सला है. उनका मूल नाम अजय कुमार भंडारी है और उन्होंने हैदराबाद से स्कूली पढ़ाई पूरी की. 1985 में उन्होंने पुडुचेरी के जवाहर लाल इंस्टीट्यूट से डॉक्टरी की डिग्री हासिल की. 1986 में वे इंडियन पुलिस सर्विस (आईपीएस) के लिए चुने गए.