रांची: उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी रांची ने बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, मोरहाबादी स्थित ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया. वेयर हाउस में रांची के ईवीएम सुरक्षित रखे गए हैं. यहां वर्तमान में भारत निर्वाचन आयोग की ओर से दिए गए निर्देश के आलोक में ईवीएम सत्यापन का कार्य किया जा रहा है. निरीक्षण के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी शब्बीर अहमद, ईवीएम इनचार्ज अजमुज जमां आदि उपस्थित रहे.
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने एम-2 कैटेगरी के बैलट यूनिट, कंट्रोल यूनिट एवं वीवीपैट मशीन की स्कैनिंग खुद करके इंडेंट से मिलान किया.
ये भी पढ़ें-सरकारी खाते का मोबाइल नंबर अपडेट किये बगैर बैंक ने वेरिफाई कर दिया चेक, ठगों ने उड़ा लिए 78 लाख रुपए
भारत निर्वाचन आयोग की ओर से दिए गए निर्देश के आलोक में प्रत्येक महीने की पांचवीं तारीख को ईवीएम वेयर हाउस का सत्यापन जिला निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से किया जाता है.