रांची: राजधानी में शीतलहरी के साथ-साथ पारा 07 डिग्री से नीचे चला गया. जिससे बचने के लिए जिला प्रशासन ने अलाव की व्यवस्था की है. शहर के यात्री पड़ाव, बस अड्डे, टेंपो स्टैंड और अस्पताल के आस पास इस तरह की व्यवस्था की गई है. जिससे कि इंतजार करने वाले लोगों को ठंढ से थोड़ी राहत मिल सके.
सदर एसडीओ लोकेश मिश्रा ने बताया कि प्रशासन ऐसी मौसमी आपात से निपटने के लिए जरूरी कदम समय-समय पर उठाये जाते हैं. जिससे कि आमजनों को समस्याओं का सामना ना करना पड़े. ठंढ के गिरते तापमान को देखते हुए अलाव की व्यवस्था की गई है. इसके लिए संबंधित अधिकारियों को रांची के सभी मुख्य चौक चौराहों और बस अड्डों के आसपास व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है.
ये भी देखें- मनोनीत सीएम से मिलने वालों का लग रहा है तांता, दिव्यांगों ने मिलकर कहा- लागू करें उनसे जुड़ा कानून
बता दें कि मुख्य रूप से अलाव की व्यवस्था फिरायालाल चौक, कांटाटोली चौक, सुजाता चौक, रातू रोड बस स्टैंड चौक, जाकिर हुसैन पार्क चौक, रेलवे स्टेशन रांची, सरकारी बस अड्डा, खादगढ़ा बस अड्डा, बड़ा तालाब सेवा सदन समेत अन्य स्थानों पर की की गई है.