रांची: अब दिल्ली की तर्ज पर रांची में भी प्रदूषित हवा को स्वच्छ किया जाएगा. इसको लेकर रांची नगर निगम ने चार एंटी स्मॉग गन मशीन की खरीदारी की है. यह मशीन रोजाना शहर के विभिन्न इलाकों में जाकर प्रदूषित हवा को स्वच्छ करेगा. निगम के अधिकारियों ने बताया कि वाहनों में लगे एंटी स्मॉग गन की कीमत करीब ढाई करोड़ से तीन करोड़ है. फिलहाल 4 गाड़ियों की खरीदारी की गई है. जरूरत पड़ने पर और वाहनों की खरीदारी की जायेगी.
यह भी पढ़ेंःरांची नगर निगम ने खुद डोर टू डोर कचरा उठाव का संभाला जिम्मा, सीडीसी कंपनी को किया ब्लैक लिस्ट
एंटी स्मॉग गन एक ऐसी मशीन है, जो पानी की फुहार और बौछार से प्रदूषण स्तर को कम करने में प्रभावी होती है. इस मशीन से निकलने वाली पानी की बूंदों को पंखे की मदद से हाई स्पीड में खुले एरिया में बौछार किया जाता है. इससे हवा में मौजूद छोटे-छोटे धूल कणों को सोख लेती है. वहीं, आगजनी की घटना में यह मशीन फायर ब्रिगेड का काम भी करती है.
रांची में इस मशीन को आने के बाद आम लोगों की भी उम्मीद जग गई है कि राजधानी की आबोहवा फिर से शुद्ध हो जायेगी. बकरी बाजार के रहने वाले रामसुंदर उरांव कहते हैं कि कुछ वर्ष पहले तक रांची में लोग गर्मी और धूल से परेशान नहीं थे. लेकिन आबादी बढ़ने के कारण रांची की हवा काफी प्रदूषित हो गई है. इस स्थिति में नगर निगम की एंटी स्मॉग गन मशीन राहत पहुंचाएगी.
रांची के उप महापौर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि शहर को स्मार्ट बनाने के लिए क्लीन और ग्रीन पर जोर दिया जा रहा है. गर्मी में प्रदूषण काफी बढ़ जाता है. इसमें धूल कण की मात्रा अधिक होती है. इस प्रदूषण को कम करने के लिये मशीन की खरीदारी की गई है.