ETV Bharat / city

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने जारी किया अवकाश कैलेंडर, 60 दिनों की छुट्टियां घोषित - रांची में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने जारी किया अवकाश कैलेंडर

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से कैलेंडर जारी कर दिया गया है. निदेशालय ने साल 2021 की छुट्टियां घोषित की है. इस साल स्कूलों में कुल 60 दिनों की छुट्टी देने का निर्णय लिया है.

directorate-of-secondary-education-released-holiday-calendar-in-ranchi
बच्चे
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 10:20 AM IST

रांची: राज्य के सरकारी स्कूलों में इस साल छुट्टियों में कटौती होगी. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से कैलेंडर जारी कर दिया है. शिक्षा विभाग ने इसे लेकर सहमति दे दी है. छुट्टियों से संबंधित तारीखों की घोषणा भी कर दी गई है. मामले को लेकर तमाम शिक्षा पदाधिकारियों को भी जानकारी दे दी गई है.

साल भर में 60 दिनों की छुट्टियों की घोषणा
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने झारखंड के माध्यमिक और प्लस 2 विद्यालयों के लिए साल 2021 की छुट्टियां घोषित की है. निदेशालय ने इस साल स्कूलों में कुल 60 दिनों की छुट्टी देने का निर्णय लिया है. गर्मी की छुट्टियों में कटौती की गई है. इसे मात्र 18 दिनों का कर दिया है. वहीं शीतकालीन छुट्टियां मात्र 5 दिनों का होगा. स्कूलों में दुर्गा पूजा के छुट्टी 4 दिन की होगी. होली की छुट्टी 1 दिन की होगी. रविवार के दिन वाले पर्व त्यौहार इस सूची में शामिल नहीं किए जा रहे हैं. मुस्लिम त्योहारों के लिए घोषित छुट्टियों में कुछ परिवर्तन किया जा सकता है.

सोहराय पर्व के छुट्टी से लेकर शीतकालीन छुट्टियां

तारीखछुट्टी
13 जनवरीसोहराय पर्व
14 जनवरीमकर संक्रांति
23 जनवरीसुभाष चंद्र बोस जयंती
26 जनवरीगणतंत्र दिवस
16 फरवरीबसंत पंचमी
27 फरवरीसंत रविदास जयंती
11 मार्चमहाशिवरात्रि
29 मार्चहोली
2 अप्रैलगुड फ्राईडे
14 अप्रैलअंबेडकर जयंती
15 अप्रैलसरहुल
21 अप्रैलरामनवमी
1 मईमजदूर दिवस
14 मईईद उल फितर
17 मई से 5 जूनग्रीष्म अवकाश
30 जूनहूल दिवस
12 जुलाईरथयात्रा
21 जुलाईबकरीद
9 अगस्तविश्व आदिवासी दिवस
19 अगस्तमुहर्रम
30 अगस्तजन्माष्टमी
10 सितंबरगणेश चतुर्थी
17 सितंबरविश्वकर्मा पूजा
2 अक्टूबर गांधी जयंती
7 अक्टूबरशारदीय नवरात्र
12 से 15 अक्टूबरदुर्गा पूजा
19 अक्टूबरपैगंबर मोहम्मद जन्म दिवस
4 नवंबरदीपावली
5 नवंबरगोवर्धन पूजा
6 नवंबर चित्रगुप्त पूजा भैया दूज
10 से 11 नवंबर छठ महापर्व
15 नवंबर भगवान बिरसा मुंडा जयंती
19 नवंबरगुरु नानक जयंती
25 दिसंबर क्रिसमस
26 से 31 दिसंबरशीतकालीन अवकाश


प्राथमिक शिक्षा निदेशालय जल्द जारी करेगा कैलेंडर
हालांकि प्राथमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से फिलहाल छुट्टियों की घोषणा नहीं की गई है. इसे लेकर कैलेंडर भी जारी नहीं किया गया है. जल्द ही तमाम जिलों के शिक्षा पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श कर प्राथमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से भी कैलेंडर जारी किया जाएगा. हालांकि माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के कैलेंडर में कुछ बदलाव करते हुए प्राथमिक शिक्षा निदेशालय का कैलेंडर जारी होगा.

ये भी पढ़े- इस साल सरकारी स्कूलों की छुट्टियों में होगी कटौती, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय जारी करेगा कैलेंडर

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज के पहले चरण की परीक्षा में विवाद जारी
इधर राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा का मामला अभी भी विवादों में है. लगातार इस मामले को लेकर कानूनी विवाद चल रहा है. 10 सवालों को लेकर यह मामला अटका हुआ है. सीएम सचिवालय की ओर से जैक से जानकारी मांगी गई है कि आखिर राष्ट्रीय प्रतिभा खोज 2019-20 के पहले चरण की परीक्षा के सवाल जवाब पर कानूनी विवाद के बावजूद इसे सुलझाया क्यों नहीं गया है. पेपर 1 के 2 सवालों के अपने जवाब को जैक ने गलत मान लिया है. इसके वाबजूद मामले में कई पेंच अभी भी है. मामले को लेकर सूचना के अधिकार के जरिए जवाब भी मांगे गए हैं.

रांची: राज्य के सरकारी स्कूलों में इस साल छुट्टियों में कटौती होगी. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से कैलेंडर जारी कर दिया है. शिक्षा विभाग ने इसे लेकर सहमति दे दी है. छुट्टियों से संबंधित तारीखों की घोषणा भी कर दी गई है. मामले को लेकर तमाम शिक्षा पदाधिकारियों को भी जानकारी दे दी गई है.

साल भर में 60 दिनों की छुट्टियों की घोषणा
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने झारखंड के माध्यमिक और प्लस 2 विद्यालयों के लिए साल 2021 की छुट्टियां घोषित की है. निदेशालय ने इस साल स्कूलों में कुल 60 दिनों की छुट्टी देने का निर्णय लिया है. गर्मी की छुट्टियों में कटौती की गई है. इसे मात्र 18 दिनों का कर दिया है. वहीं शीतकालीन छुट्टियां मात्र 5 दिनों का होगा. स्कूलों में दुर्गा पूजा के छुट्टी 4 दिन की होगी. होली की छुट्टी 1 दिन की होगी. रविवार के दिन वाले पर्व त्यौहार इस सूची में शामिल नहीं किए जा रहे हैं. मुस्लिम त्योहारों के लिए घोषित छुट्टियों में कुछ परिवर्तन किया जा सकता है.

सोहराय पर्व के छुट्टी से लेकर शीतकालीन छुट्टियां

तारीखछुट्टी
13 जनवरीसोहराय पर्व
14 जनवरीमकर संक्रांति
23 जनवरीसुभाष चंद्र बोस जयंती
26 जनवरीगणतंत्र दिवस
16 फरवरीबसंत पंचमी
27 फरवरीसंत रविदास जयंती
11 मार्चमहाशिवरात्रि
29 मार्चहोली
2 अप्रैलगुड फ्राईडे
14 अप्रैलअंबेडकर जयंती
15 अप्रैलसरहुल
21 अप्रैलरामनवमी
1 मईमजदूर दिवस
14 मईईद उल फितर
17 मई से 5 जूनग्रीष्म अवकाश
30 जूनहूल दिवस
12 जुलाईरथयात्रा
21 जुलाईबकरीद
9 अगस्तविश्व आदिवासी दिवस
19 अगस्तमुहर्रम
30 अगस्तजन्माष्टमी
10 सितंबरगणेश चतुर्थी
17 सितंबरविश्वकर्मा पूजा
2 अक्टूबर गांधी जयंती
7 अक्टूबरशारदीय नवरात्र
12 से 15 अक्टूबरदुर्गा पूजा
19 अक्टूबरपैगंबर मोहम्मद जन्म दिवस
4 नवंबरदीपावली
5 नवंबरगोवर्धन पूजा
6 नवंबर चित्रगुप्त पूजा भैया दूज
10 से 11 नवंबर छठ महापर्व
15 नवंबर भगवान बिरसा मुंडा जयंती
19 नवंबरगुरु नानक जयंती
25 दिसंबर क्रिसमस
26 से 31 दिसंबरशीतकालीन अवकाश


प्राथमिक शिक्षा निदेशालय जल्द जारी करेगा कैलेंडर
हालांकि प्राथमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से फिलहाल छुट्टियों की घोषणा नहीं की गई है. इसे लेकर कैलेंडर भी जारी नहीं किया गया है. जल्द ही तमाम जिलों के शिक्षा पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श कर प्राथमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से भी कैलेंडर जारी किया जाएगा. हालांकि माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के कैलेंडर में कुछ बदलाव करते हुए प्राथमिक शिक्षा निदेशालय का कैलेंडर जारी होगा.

ये भी पढ़े- इस साल सरकारी स्कूलों की छुट्टियों में होगी कटौती, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय जारी करेगा कैलेंडर

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज के पहले चरण की परीक्षा में विवाद जारी
इधर राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा का मामला अभी भी विवादों में है. लगातार इस मामले को लेकर कानूनी विवाद चल रहा है. 10 सवालों को लेकर यह मामला अटका हुआ है. सीएम सचिवालय की ओर से जैक से जानकारी मांगी गई है कि आखिर राष्ट्रीय प्रतिभा खोज 2019-20 के पहले चरण की परीक्षा के सवाल जवाब पर कानूनी विवाद के बावजूद इसे सुलझाया क्यों नहीं गया है. पेपर 1 के 2 सवालों के अपने जवाब को जैक ने गलत मान लिया है. इसके वाबजूद मामले में कई पेंच अभी भी है. मामले को लेकर सूचना के अधिकार के जरिए जवाब भी मांगे गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.