रांची: कोलकाता नाइटराइडर्स को 27 रन से परास्त कर महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने चौथा आईपीएल खिताब अपने नाम कर लिया है. चेन्नई सुपर किंग्स की इस शानदार जीत पर माही के गृह जिले रांची में जश्न का माहौल है. रांची के खेल प्रेमियों ने इस जीत की सराहना करते हुए खुशी जाहिर की है.
ये भी पढ़ें- चेन्नई सुपरकिंग्स की जीत पर सीएम हेमंत सोरेन ने धोनी को दी बधाई, कहा- जहां धर्म है वहां जीत है
माही के फैंस में उत्साह
चौथी बार आईपीएल में चेन्नई की जीत के बाद माही के फैंस उत्साहित हैं. प्रशंसक सुबोध कुशवाहा ने जीत के बाद माही की प्रशंसा की और कहा कि कौन कहता है कि धोनी क्रिकेट की दुनिया से अलग हो जाएंगे वे शेर हैं और शेर ही रहेंगे. वहीं क्रिकेट खिलाड़ी प्रकाश की मानें तो यह मैच काफी रोमांचक था और अंतिम समय तक खेल प्रेमियों की धड़कनें बढ़ी रहीं. हरमू मैदान में माही को भगवान मानकर प्रैक्टिस करने वाले अभिराज की मानें तो कैप्टन कूल की हर बात निराली है, वह हमेशा खेल के मैदान में प्लान बी सोचकर चलते हैं. यहीं कारण है कि वे अधिकांश सफल रहते हैं.
बेहद रोमांचक मैच में मिली जीत
आईपीएल 2021 के खिताबी मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ चेन्नई सुपरकिंग्स का मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. फॉफ डुप्लेसिस की 86 रन की पारी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए. शार्दुल ठाकुर के तीन विकेट और रवींद्र जडेजा और जोश हेजलवुड के दो-दो विकेट के दम पर चेन्नई की टीम कोलकाता को 165 रन पर रोकने में सफल रही . इसी जीत के साथ आईपीएल में चौथी बार चेन्नई सुपर किंग्स को विनर का खिताब मिला. चेन्नई की इस जीत में महेंद्र सिंह धोनी की कुशल रणनीति की, न केवल फैंस बल्कि राजनीति और खेल जगत के सितारे भी लोहा मान रहे हैं.