रांची: राज्य पुलिस मुख्यालय में बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के एसपी और रेल एसपी के कामकाज की समीक्षा हुई. तकरीबन 6 घंटे तक चली समीक्षा के दौरान डीजीपी नीरज सिन्हा ने अपराध और नक्सल गतिविधियों पर हर हाल में अंकुश लगाने का निर्देश दिया है. बैठक के दौरान संगठित आपराधिक गिरोहों पर लगाम लगाने को लेकर विशेष चर्चा हुई.
संगठित आपराधिक गिरोह पर लगेगा लगाम
वर्तमान समय में झारखंड के कई संगठित आपराधिक गिरोह पुलिस के लिए चुनौती बने हुए हैं. बैठक के दौरान संगठित आपराधिक गिरोहों पर लगाम लगाने को लेकर विशेष चर्चा हुई. केंद्रीय रेल परियोजना में लगी कंपनियों पर हाल के दिनों में अमन साव गिरोह के द्वारा फायरिंग और आगजनी की वारदातों को पलामू में अंजाम दिया गया था. उन वारदातों को रोकने का टारगेट पलामू प्रमंडल के अफसरों को दिया गया. कोल कंपनियों से वसूली में लगे गिरोहों पर लगाम कसने के लिए जेल में बंद अपराधियों पर सीसीए लगाने, जेल से आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए जेल ट्रांसफर करने, जमानत पर छूटे अपराधियों के थाना हाजरी कराने का निर्देश प्रभावित जिलों के एसपी को दिया गया.
नक्सल गतिविधियों पर भी मंथन
राज्य में हाल के दिनों में बूढ़ापहाड़ के इलाके में छतीसगढ़ में माओवादियों के दस्तक, बिहार से सटे पलामू, गढ़वा, चतरा और चाईबासा के सारंडा में नक्सली गतिविधियों पर भी लंबी चर्चा हुई. चर्चा के बाद उन इलाकों में अभियान की रणनीति भी बनी. वहीं, राज्य भर में संगठित अपराध पर लगाम कसने के लिए बाद में डीजीपी नीरज सिन्हा के नेतृत्व में क्लोजडोर मीटिंग भी हुई.
डीजीपी का आदेश-नक्सली और अपराधियों की संपत्ति का ब्यौरा इकट्ठा करें
बैठक के दौरान डीजीपी ने झारखंड को नक्सल और अपराध मुक्त बनाने के लिए नक्सलियों और अपराधियों की संपत्ति को जब्त करने में तत्परतापूर्ण कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. डीजीपी ने कहा कि अपराधियों की संपत्ति की लिस्टिंग कर ईडी को भेजें ताकि जब्ती की कार्रवाई की जा सके. सभी रेंज के डीआईजी, एसपी और विशेष शाखा को खुफिया तंत्रों को मजबूत करने, स्वयं अभियान का नेतृत्व करने सहित अपने जिले में उपलब्ध बलों का समुचित उपयोग का निर्देश भी डीजीपी ने दिया. डीजीपी ने थानों की अहमियत को देखते हुए उन्होंने पुलिसकर्मियों का आम जनता के प्रति मानवीय और संवेदनशील व्यवहार की नसीहत दी. बैठक में राज्य पुलिस के तमाम वरीय अधिकारी मौजूद थे.