रांची: झारखंड पुलिस के गिरिडीह जिले के सार्जेंट कामेश्वर कुमार रजक को लद्दाख के हाट स्प्रिंग का हिस्सा बनाया गया था. गृह मंत्रालय के द्वारा कामेश्वर को ऑल इंडिया पुलिस पार्टी के सदस्य के रूप में चुना गया था.
डीजीपी से मिले रजक
बुधवार को लद्दाख से लौटने के बाद कामेश्वर कुमार रजक ने पुलिस मुख्यालय में डीजीपी एमवी राव से मुलाकात की. डीजीपी ने रजक को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया और उन्हें बधाई दी. आयोजन में अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, नागालैंड़, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, लद्दाख, लक्षद्वीप, बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एनएसजी, एसएसबी, एनआईए, आरपीएफ से पदाधिकारियों ने भी भाग लिया. लद्दाख के हाट स्प्रिंग में प्रत्येक वर्ष यह कार्यक्रम सीआरपीएफ के शहीदों के बलिदान को याद करते हुए पुलिस संस्मरण दिवस के रूप में मनाया जाता है.