रांची: रविदास मुहल्ला कांटाटोली में डिप्टी मेयर मद से लगभग 17 लाख राशि की लागत से बनकर निर्मित पुल का उद्घाटन डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने मंगलवार को किया. पिछले एक साल पहले रविदास मुहल्ता कांटाटोली मे बना सालों पुराना पुल बारिश में बह गया था. इसकी वजह से रविदास मुहल्ला कांटाटोली की स्थिति काफी भयावह हो गई थी और रविदास मुहल्ला के निवासी पूल नहीं रहने के कारण नदी में उतर कर खतरा उठाते हुए आना जाना पड़ रहा था.
डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने इस समस्या पर स्वतः संज्ञान लेते हुए रविदास मुहल्ला कांटाटोली का निरीक्षण किया और वहां के स्थानीय लोगों की भयावाह स्थिति को देखते हुए अपने मद से जल्द से जल्द उस स्थान में पहले से बड़ा और मजबूत पुल बनवाने का निर्देश संबंधित वार्ड के इंजिनियर को दिया.
ये भी पढ़े- स्वास्थ्य मंत्री के लिए गाड़ी खरीदने के प्रस्ताव पर घमासान, भाजपा ने उठाए ये सवाल
वहीं, डिप्टी मेयर ने नवनिर्मित पुल का उद्घाटन कर इसे आम जनता के लिए खोल दिया. जिसके बाद रविदास मुहल्ला कांटाटोली के निवासीयों ने खुशी जाहिर की और उन्हें आर्शिवाद दिया.