रांची: शहर के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने जोनल प्लान का ड्राफ्ट हिंदी में जारी करने के लिए सोमवार को नगर आयुक्त मुकेश कुमार को पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से इस विषय पर कहा है कि जोगल प्लान का ड्रॉफ्ट अंग्रेजी में होने से आम लोगों को अच्छी तरह समझ में नहीं आ रहा है. लोगों को पता नहीं चल पा रहा है कि मास्टर प्लान से उनके ऊपर क्या असर पड़ेगा.
उन्होंने कहा है कि ड्रॉफ्ट में काफी गड़बड़ी भी है, जैसे कि मास्टर प्लान के प्रेजेंटेशन में रिंग रोड के अंदर तक नगर निगम का क्षेत्र करने की सहमती बनी थी. जिससे रिंग रोड के अंदर तक रह रहे आम जनता को अधिक से अधिक नगरीय सेवा दिया जा सके. लेकिन जोनल प्लान में ऐसा नहीं है, इस कारण जोनल प्लान का ड्रॉपट हिंदी में भी जारी कराए और ड्रॉफ्ट के मुख्य प्रावधानों का सारांश अलग से तैयार कर जारी करे. जिससे कि आसान शब्दों में लोग इसे समझ सकें और अपनी आपत्ति और सुझाव दर्ज करा सकें.
ये भी पढ़ें- JPSC के अध्यक्ष अमिताभ चौधरी ने की राज्यपाल से मुलाकात, बोले- ईमानदारी से करेंगे काम
रांची नगर निगम की ओर से मास्टर प्लान के आधार पर इनर रिंग रोड के लिए ड्राफ्ट तैयार किया गया है. इसको लेकर आम जनता से आपत्ति और सुझाव मांगे गए हैं, ताकि आपत्ति और सुझाव आने पर समय रहते उसका निष्पादन किया जा सके और इनर रिंग रोड का काम सही तरीके से शुरू किया जाता है.