रांचीः स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग की ओर से हाई और प्लस टू स्कूलों में पढ़ने वाले 9वीं से लेकर 12वीं के विद्यार्थियों के लिए ऐप तैयार किया गया है. इस ऐप के माध्यम से विद्यार्थी ऑनलाइन क्लासेस कर पाएंगे. इस ऐप में संशोधित सिलेबस भी अपलोड किया जा रहा है. एक दिसंबर से विद्यार्थी संशोधित सिलेबस से संबंधित कंटेंट को इसी ऐप से डाउनलोड कर पाएंगे.
कोरोना महामारी के दौर में शिक्षा विभाग लगातार सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए कुछ उपाय कर रहा है. हालांकि, लाख कोशिशों के बावजूद विद्यार्थियों तक शत-प्रतिशत ऑनलाइन पठन-पाठन पहुंचाना विभाग के लिए संभव नहीं हो पा रहा है. इसलिए स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने एक लर्निंग एप तैयार किया है. इस ऐप के माध्यम से विद्यार्थियों तक ऑनलाइन कंटेंट उपलब्ध कराने को लेकर तैयारियां की गई है.
ये भी पढ़ें-गुजरात : कोविड वॉर्ड में आग लगने से पांच की मौत, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार
हाई स्कूल और प्लस टू स्कूलों में पढ़ने वाले 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए यह ऐप बेहतर साबित होगा. इसी ऐप के जरिए संशोधित सिलेबस को भी डाउनलोड किया जा सकेगा. इस ऐप में जल्द ही संशोधित सिलेबस अपलोड कर दिए जाएंगे. एक दिसंबर से विद्यार्थियों के लिए इस ऐप के जरिए संशोधित सिलेबस उपलब्ध होगा. वर्ष 2021 में मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए भी विभाग तैयारी कर रहा है. इन विद्यार्थियों तक हर संभव पठन-पाठन के अलावा मॉडल प्रश्न पत्र मुहैया हो, इसकी भी तैयारी की गई है. इस ऐप के जरिए विषयवार चैप्टर भेजा जाएगा जो कि संशोधित सिलेबस का हिस्सा होगी.
परीक्षा के मद्देनजर परीक्षार्थियों को उचित कंटेंट उपलब्ध हो इसके लिए लगातार रिव्यू भी किया जा रहा है. विद्यार्थियों को पठन-पाठन का ऑप्शन भी दिए जाने पर निर्णय लिया गया है.