रांची: राज्यपाल रमेश बैस के साथ राजभवन जाकर वुशु खिलाड़ियों ने मुलाकात की है. इस मौके पर उन्होंने आने वाले टूर्नामेंट में चयनित वुशु खिलाड़ियों को किट प्रदान किया है. इसके साथ ही राज्यपाल ने खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं.
ये भी पढ़ें: जेटीयू में युवा सदन कार्यक्रम, राज्यपाल रमेश बैस बोले-राजनीति में युवाओं की भागीदारी जरूरी
झारखंड के खेल और खिलाड़ियों से विशेष लगाव रखने वाले राज्यपाल रमेश बैस ने इन खिलाड़ियों के लिए विशेष अनुदान की व्यवस्था करवाई है ताकि ये खिलाड़ी आर्थिक परेशानी के कारण प्रतियोगिताओं से वंचित ना होना पड़े. इसी कड़ी में झारखंड वुशु एसोसिएशन ने खिलाड़ियों के बीच किट का वितरण के लिए राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की. इस मौके पर राज्यपाल रमेश बैस ने सांकेतिक रूप से कुछ खिलाड़ियों के बीच किट का वितरण किया. चुने हुए पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया. जिसमे मीनू मुंडा, श्रेया कुमारी, तारा कुमारी, निशांत तिरकी, विशाल गंझू, देव कुमार बेदिया, रोहित महतो और वासुदेव टोप्पो जैसे खिलाड़ी शामिल थे.
इस अवसर पर उपस्थित वुशु एसोसिएशन के शिवेंद्र दुबे ने सभी खिलाड़ियों को राज्यपाल से परिचय करवाया. झारखंड वुशु एसोसिएशन के प्रेसिडेंट चंचल भट्टाचार्य ने राज्यपाल को बुके प्रदान किया. राज्यपाल ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं.