ETV Bharat / city

सीएम हेमंत के इशारे पर बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, मतवाले हाथी की तरह काम कर रही सरकार: दीपक प्रकाश - Jharkhand Politics News

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश (Deepak Prakash) ने हेमंत सरकार (Hemant Government) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा हेमंत सरकार मतवाले हाथी की तरह काम कर रही है. उन्होंने कहा कि विधानसभा घेराव के दौरान अनुशासित और शान्तिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठी चलाना सरकार की असंवैधानिक मानसिकता को दर्शाता है.

ETV Bharat
दीपक प्रकाश
author img

By

Published : Sep 10, 2021, 9:49 PM IST

रांची: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश (Deepak Prakash) ने हेमंत सरकार (Hemant Government) पर संघीय ढांचा को तोड़ने का आरोप लगाया है. उन्होंने हेमंत सरकार पर मतवाले हाथी की तरह कार्य करने का आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा है. प्रदेश कार्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए दीपक प्रकाश ने कहा कि लोकतंत्र के मंदिर में तुष्टिकरण की राजनीति अनुचित है.

इसे भी पढे़ं: झारखंड विधानसभा में नमाज के कमरे को लेकर बवाल, प्रदर्शनकारी बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज

दीपक प्रकाश ने कहा कि विधानसभा में जनता के लिए सरकार को प्रतिबद्ध होना चाहिए. विधानसभा घेराव के दौरान अनुशासित और शान्तिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठी चलाना सरकार की असंवैधानिक मानसिकता को दर्शाता है. हेमंत सरकार के इशारे पर निशाना बनाकर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. महिला कार्यकर्ताओं के कपड़े फाड़े गए. मुझे और बाबूलाल मरांडी को टारगेट कर लाठियां बरसाई गई. यह सारी घटनाएं मुख्यमंत्री के इशारे पर किया गया. पुलिस की भूमिका उस वक्त महादैत्य की तरह लग रही थी.

बीजेपी का हेमंत सरकार पर निशाना

हेमंत सरकार पर निशाना

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने एक तरफ निहत्थे कार्यकर्ताओं पर लाठी चलाने का कार्य किया तो दूसरी ओर फर्जी मुकदमे लादे जा रहे हैं. बैकडेट से मुकदमा दायर किया गया है. भ्रष्ट सीओ के फर्जी स्क्रिप्ट पर उनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई, जो विधानसभा घेराव के दौरान मौजूद नहीं थे. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार, कुशासन, आदिवासी विरोधी, महिला विरोधी, किसान विरोधी, युवा विरोधी, विकास विरोधी सरकार के खिलाफ बीजेपी का संघर्ष जारी रहेगा. संघर्ष का दूसरा नाम बीजेपी है. सरकार एक मतवाले हाथी के तरह राज्य में काम कर रही है. उन्होंने नमाज कक्ष को लेकर बनाए गए सात सदस्यीय कमेटी को लेकर कहा कि विधानसभाध्यक्ष अपने ही आदेश की समीक्षा करवा रहे हैं यह विडंबना है. हालांकि कमेटी बनाए जाने पर कहा कि यह बीजेपी के संघर्ष का प्रतिफल है.

इसे भी पढे़ं: 'देश छोड़ दें विधायक रणधीर सिंह', विवादित बयान को लेकर देशद्रोह का मुकदमा करेंगे आदिवासी समाज



हेमंत सरकार अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए केंद्र सरकार पर कर रही है दोषारोपण

दीपक प्रकाश ने कोयले के बकाए के सवाल पर कहा कि 70 साल तक देश पर शासन करने वाली कांग्रेस पार्टी और तत्कालीन केंद्रीय मंत्री शिबू सोरेन के कार्यकाल में कितना पैसा बकाया था यह हेमंत सरकार को जनता के बीच सार्वजनिक करना चाहिए. उन्होंने कहा कि डीएमएफटी के द्वारा जो पैसा आ रहा है वह पहले आता था क्या? उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए तुष्टिकरण की राजनीति और केंद्र सरकार पर दोषारोपण कर रही है. हेमंत के झूठे वादे की वीडियो गांव-गांव तक लेकर जाएंगे. उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण कर जेएमएम कांग्रेस के वोट बैंक में सेंधमारी कर रहा है. कांग्रेस-झामुमो में अंदर सब कुछ ठीक नहीं है.



दलित विधायक समझ कांग्रेस के विधायकों ने किया हूटिंग: अमर बाउरी

वहीं पूर्व मंत्री और अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर बाउरी ने कहा कि विधानसभा में नियोजन, भ्रष्टाचार और रोजगार को लेकर हेमंत सरकार को जवाब देना था, लेकिन साजिश के तहत सदन चलने नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण के तहत उर्दू शिक्षा प्राप्त करने वालों के लिए नियोजन नीति लाया गया है जो आदिवासी और हिंदी भाषी पर हमला है. उन्होंने कहा कि नियोजन नीति, बेरोजगारी, तुष्टिकरण की नीति और नमाज कक्ष को लेकर विधानसभा में कार्यस्थगन का प्रस्ताव लाया था, लेकिन दलित विधायक समझ कांग्रेस के विधायकों ने हूटिंग किया. कांग्रेस ने दलितों को वोट बैंक समझ कर उपयोग किया. दलितों को जूती बनाकर रखा सदैव अपमानित करने का कार्य किया है.

रांची: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश (Deepak Prakash) ने हेमंत सरकार (Hemant Government) पर संघीय ढांचा को तोड़ने का आरोप लगाया है. उन्होंने हेमंत सरकार पर मतवाले हाथी की तरह कार्य करने का आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा है. प्रदेश कार्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए दीपक प्रकाश ने कहा कि लोकतंत्र के मंदिर में तुष्टिकरण की राजनीति अनुचित है.

इसे भी पढे़ं: झारखंड विधानसभा में नमाज के कमरे को लेकर बवाल, प्रदर्शनकारी बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज

दीपक प्रकाश ने कहा कि विधानसभा में जनता के लिए सरकार को प्रतिबद्ध होना चाहिए. विधानसभा घेराव के दौरान अनुशासित और शान्तिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठी चलाना सरकार की असंवैधानिक मानसिकता को दर्शाता है. हेमंत सरकार के इशारे पर निशाना बनाकर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. महिला कार्यकर्ताओं के कपड़े फाड़े गए. मुझे और बाबूलाल मरांडी को टारगेट कर लाठियां बरसाई गई. यह सारी घटनाएं मुख्यमंत्री के इशारे पर किया गया. पुलिस की भूमिका उस वक्त महादैत्य की तरह लग रही थी.

बीजेपी का हेमंत सरकार पर निशाना

हेमंत सरकार पर निशाना

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने एक तरफ निहत्थे कार्यकर्ताओं पर लाठी चलाने का कार्य किया तो दूसरी ओर फर्जी मुकदमे लादे जा रहे हैं. बैकडेट से मुकदमा दायर किया गया है. भ्रष्ट सीओ के फर्जी स्क्रिप्ट पर उनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई, जो विधानसभा घेराव के दौरान मौजूद नहीं थे. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार, कुशासन, आदिवासी विरोधी, महिला विरोधी, किसान विरोधी, युवा विरोधी, विकास विरोधी सरकार के खिलाफ बीजेपी का संघर्ष जारी रहेगा. संघर्ष का दूसरा नाम बीजेपी है. सरकार एक मतवाले हाथी के तरह राज्य में काम कर रही है. उन्होंने नमाज कक्ष को लेकर बनाए गए सात सदस्यीय कमेटी को लेकर कहा कि विधानसभाध्यक्ष अपने ही आदेश की समीक्षा करवा रहे हैं यह विडंबना है. हालांकि कमेटी बनाए जाने पर कहा कि यह बीजेपी के संघर्ष का प्रतिफल है.

इसे भी पढे़ं: 'देश छोड़ दें विधायक रणधीर सिंह', विवादित बयान को लेकर देशद्रोह का मुकदमा करेंगे आदिवासी समाज



हेमंत सरकार अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए केंद्र सरकार पर कर रही है दोषारोपण

दीपक प्रकाश ने कोयले के बकाए के सवाल पर कहा कि 70 साल तक देश पर शासन करने वाली कांग्रेस पार्टी और तत्कालीन केंद्रीय मंत्री शिबू सोरेन के कार्यकाल में कितना पैसा बकाया था यह हेमंत सरकार को जनता के बीच सार्वजनिक करना चाहिए. उन्होंने कहा कि डीएमएफटी के द्वारा जो पैसा आ रहा है वह पहले आता था क्या? उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए तुष्टिकरण की राजनीति और केंद्र सरकार पर दोषारोपण कर रही है. हेमंत के झूठे वादे की वीडियो गांव-गांव तक लेकर जाएंगे. उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण कर जेएमएम कांग्रेस के वोट बैंक में सेंधमारी कर रहा है. कांग्रेस-झामुमो में अंदर सब कुछ ठीक नहीं है.



दलित विधायक समझ कांग्रेस के विधायकों ने किया हूटिंग: अमर बाउरी

वहीं पूर्व मंत्री और अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर बाउरी ने कहा कि विधानसभा में नियोजन, भ्रष्टाचार और रोजगार को लेकर हेमंत सरकार को जवाब देना था, लेकिन साजिश के तहत सदन चलने नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण के तहत उर्दू शिक्षा प्राप्त करने वालों के लिए नियोजन नीति लाया गया है जो आदिवासी और हिंदी भाषी पर हमला है. उन्होंने कहा कि नियोजन नीति, बेरोजगारी, तुष्टिकरण की नीति और नमाज कक्ष को लेकर विधानसभा में कार्यस्थगन का प्रस्ताव लाया था, लेकिन दलित विधायक समझ कांग्रेस के विधायकों ने हूटिंग किया. कांग्रेस ने दलितों को वोट बैंक समझ कर उपयोग किया. दलितों को जूती बनाकर रखा सदैव अपमानित करने का कार्य किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.