ETV Bharat / city

रांची में खराब सड़क का विरोध करना झामुमो नेता को पड़ा महंगा, निर्माण करवा रहे लोगों ने किया जानलेवा हमला

रांची में झामुमो नेता ने रहमत कॉलोनी में खराब क्वालिटी की सड़क के बारे में सवाल उठाया तो उन पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में उनका सिर फट गया और कई गंभीर चोटें आईं हैं. मामले में पुलिस जांच कर रही है.

Deadly attack on JMM leader
Deadly attack on JMM leader
author img

By

Published : Apr 2, 2022, 11:00 PM IST

रांची: राजधानी रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता आजम अहमद पर जानलेवा हमला किया गया है. इस हमले में आजम अहमद खान बुरी तरह से घायल हो गए. घायल आजम को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उनका कहना है कि उन्होंने जब बन रहे सड़की की खराब गुणवत्ता पर सवाल उठाया तो उनके साथ ना सिर्फ गाली गलौज की गई बल्कि बुरी तरह से मारपीट भी की की गई.

ये भी पढ़ें: प्रेमिका ने राहुल को मारा, जानें पूरा मामला


क्या है पूरा मामला: रांची के डोरंडा थाना में दिए आवेदन में आजम ने बताया है कि देर शाम वे डोरंडा इलाके में टहलने के लिए निकले थे, इसी दौरान रहमत कॉलोनी जब भी पहुंचे तो देखा कि वहां सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है. क्योंकि वह एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं और झारखंड मुक्ति मोर्चा से जुड़े हुए हैं, ऐसे में उन्होंने देखा कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है. पांच इंच की जगह ढाई इंच की ढलाई हो रही थी.

इस मामले को लेकर जब उन्होंने सड़क निर्माण करवा रहे लोगों से बातचीत की तो वे यह कह कर उनके साथ गाली-गलौज करने लगे कि ज्यादा नेतागिरी मत करो. इसी बीच मामला मारपीट तक पहुंच गया. गई मौके पर मौजूद युवक शारदा नंद कुमार और इंजीनियर रंजीत कुमार ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. इसी बीच एक व्यक्ति ने उनके सिर पर भी हमला किया इस वजह से उनका सिर फट गया. मारपीट में उनकी आंख के नीचे भी गंभीर चोटें आईं हैं.

पुलिस ने संभाला मामला: मामले की जानकारी मिलते ही डोरंडा पुलिस की टीम आनन-फानन में मौके पर पहुंची इस दौरान मारपीट करने वाले कई लोग फरार हो गए, लेकिन एक आरोपी शारदानंद कुमार को पुलिस ने धर दबोचा. पुलिस के द्वारा हमले में घायल आजम को अस्पताल भी भिजवाया गया. पुलिस मारपीट में शामिल दूसरे आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

रांची: राजधानी रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता आजम अहमद पर जानलेवा हमला किया गया है. इस हमले में आजम अहमद खान बुरी तरह से घायल हो गए. घायल आजम को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उनका कहना है कि उन्होंने जब बन रहे सड़की की खराब गुणवत्ता पर सवाल उठाया तो उनके साथ ना सिर्फ गाली गलौज की गई बल्कि बुरी तरह से मारपीट भी की की गई.

ये भी पढ़ें: प्रेमिका ने राहुल को मारा, जानें पूरा मामला


क्या है पूरा मामला: रांची के डोरंडा थाना में दिए आवेदन में आजम ने बताया है कि देर शाम वे डोरंडा इलाके में टहलने के लिए निकले थे, इसी दौरान रहमत कॉलोनी जब भी पहुंचे तो देखा कि वहां सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है. क्योंकि वह एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं और झारखंड मुक्ति मोर्चा से जुड़े हुए हैं, ऐसे में उन्होंने देखा कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है. पांच इंच की जगह ढाई इंच की ढलाई हो रही थी.

इस मामले को लेकर जब उन्होंने सड़क निर्माण करवा रहे लोगों से बातचीत की तो वे यह कह कर उनके साथ गाली-गलौज करने लगे कि ज्यादा नेतागिरी मत करो. इसी बीच मामला मारपीट तक पहुंच गया. गई मौके पर मौजूद युवक शारदा नंद कुमार और इंजीनियर रंजीत कुमार ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. इसी बीच एक व्यक्ति ने उनके सिर पर भी हमला किया इस वजह से उनका सिर फट गया. मारपीट में उनकी आंख के नीचे भी गंभीर चोटें आईं हैं.

पुलिस ने संभाला मामला: मामले की जानकारी मिलते ही डोरंडा पुलिस की टीम आनन-फानन में मौके पर पहुंची इस दौरान मारपीट करने वाले कई लोग फरार हो गए, लेकिन एक आरोपी शारदानंद कुमार को पुलिस ने धर दबोचा. पुलिस के द्वारा हमले में घायल आजम को अस्पताल भी भिजवाया गया. पुलिस मारपीट में शामिल दूसरे आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.