रांची: किशोरगंज के रहने वाले रौनक हर्ष के साथ बुधवार को क्रिकेट खेलने के दौरान बेरहमी के साथ मारपीट की गई. कुछ बदमाशों ने रौनक को लाठी से पीटकर बुरी तरह से घायल कर दिया. इस घटना के बाद आरोपी भाग निकले.
सूचना मिलने के बाद अरगोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची घायल रौनक को अस्पताल ले गई, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. इस मामले में क्रिकेट अकादमी संचालक सत्यम सुबोध कुमार मनीष सिंह आर्यन एवं अन्य लोगों पर रौनक के पिता संदीप कुमार ने अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई. इधर, अरगोड़ा पुलिस ने मामले के एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
वहीं, एक दूसरे मामले में रांची के बिरसा चौक स्थित एक होटल के सामने रविवार को साइन बोर्ड लगाने का काम कर रहे बिजली मिस्त्री मो अंसार खान की करंट लगने से मौत हो गई. मामले में तीन ठेकेदारों पर केस दर्ज किया गया है. मो. अंसार खान के पिता के बयान पर जगन्नाथपुर थाना में संदीप कुमार सिंह, मनोज झा और अशोक झा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें: 6 साल पहले मिला था नक्सलियों का बंकर, एक करोड़ के इनामी नक्सली सहित 7 पर अभियोजन की अनुशंसा
पिता का आरोप है कि बिना सुरक्षा दिए ही उक्त ठेकेदारों ने बिजली के पोल पर उनके पुत्र को काम करने के लिए चढ़ा दिया. लाइन चालू होने की वजह से उसे करंट लगा, जिससे उसकी मौत हुई. गौरतलब हो कि अंसार खान तीन मजदूरों के साथ बिजली के खंभों में साइन बोर्ड लगा रहा था. इसी दौरान होटल के सामने ट्रांसफार्मर के पास साइन बोर्ड लगाने के दौरान उसे करंट लग गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.