रांची: राजधानी के तुपूदाना ओपी क्षेत्र से एक युवक का शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. मामले की जानकारी मिलने पर तुपूदाना ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान करवाने की कोशिश कर रही है. प्रारंभिक रूप से युवक की पीट-पीट कर हत्या की आशंका जताई जा रही है.
ये भी पढ़ेंः वायरस के नाम पर बड़ा स्कैम! साइबर अपराधियों ने बिछा रखा है फर्जी कॉल सेंटर का जाल, विदेशों में भी शिकार हो रहे लोग
पीट-पीटकर हत्या
मृतक के शरीर पर जख्म के कई निशान मिले हैं. जिसे देखकर यह पता चल रहा है कि उसे बेरहमी से पीटा गया है. पिटाई से ही उसकी मौत की आशंका जताई जा रही है. मौके पर पहुंची पुलिस को शक है कि युवक की हत्या कहीं और करने के बाद उसे तुपूदाना में लाकर फेंक दिया गया है.
हाथ में लिखा है सनी
तुपूदाना ओपी प्रभारी कन्हैया सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि युवक के हाथ पर सनी लिखा हुआ है. इसके अलावा उसके पास कोई पहचान पत्र नहीं मिला है. पुलिस ने आसपास के लोगों से शव की पहचान करवाने की कोशिश की. लेकिन स्थानीय लोगों से शव की शिनाख्त नहीं होने के कारण पुलिस कहीं और हत्या के बाद तुपूदाना में शव फेंकने का शक जता रही है.
नजदीकी थानों में भेजी गई तस्वीर
मृतक की पहचान के लिए तुपूदाना ओपी पुलिस ने सभी नजदीकी थानों में उसकी तस्वीर भेजी है ताकि अगर कहीं कोई गुमशुदगी का मामला दर्ज हो तो मृतक की पहचान हो सके. फिलहाल पुलिस आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है ताकि शव को कब और किसने तुपूदाना में फेंका है उसकी पहचान हो सके.