रांची: डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड ट्रस्ट से संबंधी सभी योजनाओं की समीक्षा गुरुवार को उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में की गई. साथ ही अधूरे पड़े प्रोजेक्ट जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए. साथ ही उपायुक्त ने डीआरडीए डायरेक्टर को डीएमएफटी पीएमयू के साथ समन्वय स्थापित कर योजनाओं का निरीक्षण करने का भी निर्देश दिया.
दी गई विकास योजनाओं की जानकारी
इस दौरान डायरेक्टर डीआरडीए ने उपायुक्त को खलारी प्रखंड के तहत संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की जानकारी दी. जिनका क्रियान्वयन डीएमएफटी फंड के तहत किया जा रहा है. उन्होंने बताया गया कि पूर्व में पारित घर-घर शौचालय योजना के लक्ष्य 2,420 में से 2,319 के लक्ष्य को पूरा लिया गया है.
ये भी पढ़ें- यूरिया में मची लूट, परेशान किसान ने कहा- दोगुने दाम पर बेच रहे दुकानदार
अधूरे सभी कार्यों को जल्द पूरा करने का निर्देश
उपायुक्त छवि रंजन ने बाकी बचे सभी शौचालयों के निर्माण को अविलंब पूरा करवा कर सूचित करने और आंगनबाड़ी केंद्रों के रिनोवेशन को लेकर किए जा रहे कार्यों को भी जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है. उन्होंने डीएमएफटी फंड के तहत तैयार करवाए जा रहे 7 स्वास्थ्य केंद्रों में करवाए जा रहे कार्यों की जानकारी ली और अधूरे सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें- बिहार में जब बिहारी शिक्षक होंगे, तो झारखंड में झारखंडी शिक्षक क्यों नहीं: शिक्षा मंत्री
शो-कॉज करने का आदेश
उपायुक्त को यह जानकारी दी गई कि कुछ ऐसे प्रोजेक्ट संचालित किए जा रहे हैं जिन्हें सितंबर महीने के पहले हफ्ते में ही पूरा किया जाना था, जबकि उन्हें अभी तक पूरा नहीं किया गया है. जिसको लेकर उपायुक्त छवि रंजन ने निर्देश देते हुए कहा कि संबंधित प्रोजेक्ट कॉन्ट्रैक्टर को काम पूरा करने में देरी की वजह संबंधी कारण बताओ नोटिस जारी करें, साथ ही जवाब से अवगत कराएं.