रांचीः डीसी राय महिमापत रे की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट में मनरेगा योजना की समीक्षात्मक बैठक की गई. जिसमें सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जिले के सभी गांव में मनरेगा के तहत कार्य चलता रहना चाहिए. जिससे ग्रामीणों को मनरेगा में काम मिलता रहे और उनके आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो सके. इसके साथ ही प्रवासी मजदूर जो वापस रांची आए हैं. उन्हें भी मनरेगा के तहत जॉब कार्ड अविलंब उपलब्ध कराते हुए मनरेगा कार्य दिया जाए. जिससे उनका आत्मबल भी बढ़ेगा और उन्हें आर्थिक सहायता भी प्रदान होगी और मनरेगा के तहत परिसंपत्तियों का भी निर्माण होगा.
डीसी राय महिमापत रे ने कहा कि 30 मई तक किसी भी परिस्थिति में बिरसा हरित ग्राम योजना में गड्ढों की खुदाई हो जानी चाहिए. वहीं इस वित्तीय वर्ष में रांची जिला में मनरेगा के तहत 810 एकड़ में आम बागवानी, अमरुद बागवानी और छायादार वृक्षारोपण किया जाना है. इसके अलावा नीलाम्बर पीताम्बर जल समृद्धि योजना के तहत ट्रेंच सह बंड, फील्ड बंड, लूज बोल्डर स्ट्रक्चर,नाला का जीर्णोद्धार और सोख्ता गड्ढा की योजना अविलंब स्वीकृत कर उस पर कार्य प्रारंभ कराया जाए. जिससे वर्षा आने पर वर्षा जल का संरक्षण हो सके.
ये भी पढ़ें- मुंबई से लौटे संक्रमित युवक की ट्रैवल हिस्ट्री, 40 लोगों के साथ डंपर से पहुंचा था धनबाद
डीसी ने कहा कि वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना के तहत खेल मैदान की योजना स्वीकृत कर उस पर अविलंब कार्य प्रारंभ कराया जाए. उन्होंने कहा है जो प्रवासी मजदूर बाहर से आ रहे हैं उनका स्किल मैपिंग किया जाए, ताकि वह जिस प्रकार के काम में निपुण है. उन्हें उस प्रकार के कार्य से जोड़ा जा सके. साथ ही उन्हें मनरेगा के तहत जॉब कार्ड बनाकर उन्हें मनरेगा में कार्य उपलब्ध कराया जाए. उन मजदूरों का श्रम विभाग में निबंधन कराया जाए.