ETV Bharat / city

टीकाकरण के प्रति ग्रामीणों को डीसी ने किया जागरूक, बुंडू और सोनहातू प्रखंड के ग्रामीणों का दूर किया भ्रम - रांची डीसी ने जागरूक किया

रांची में डीसी छवि रंजन ने लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए प्रेरित करने और टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न पंचायतों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने पंचायत टास्क फोर्स के कार्य और कोरोना जांच केंद्रों का निरीक्षण किया.

DC chhavi ranjan made villagers aware of vaccination
लोगों को जागरूक करते डीसी
author img

By

Published : May 22, 2021, 1:59 PM IST

रांची: कोरोना से संबंधित दिशा-निर्देशों के अनुपालन और टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए डीसी छवि रंजन ने शुक्रवार को बुंडू और सोनाहातू प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का दौरा किया. ग्रामीणों को जागरूक करने के साथ-साथ उपायुक्त ने पंचायत स्तर पर गठित टास्क फोर्स के कार्य और कोरोना जांच केंद्रों का भी निरीक्षण किया. साथ ही उपायुक्त ने कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए सोनहातू सीएचसी में व्यवस्था का जायजा लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

ये भी पढ़ें-कोरोना के तीसरी लहर की आशंका, क्यों विशेषज्ञों को लगता है कि बच्चे और किशोर होंगे संक्रमित?

डीसी ने ग्रामीणों से स्वास्थ्य के बारे में पूछा

पंचायत स्तर पर गठित टास्क फोर्स टीम की ओर से गांव में घर-घर सर्वे किया जा रहा है. बुंडू प्रखंड के गोसाईडीह में डीसी ने सर्वे के कार्य का निरीक्षण करते हुए खुद ग्रामीणों से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा. डीसी ने उनसे कहा कि घर में किसी की भी तबीयत खराब होने पर तुरंत जांच कराएं. साथ ही नजदीक के टीकाकरण केंद्र में जाकर अपना टीकाकरण कराएं.

डीसी ने दूर किया लोगों का भ्रम, सवालों के दिए जवाब

बुंडू के गोसाईडीह और सोनाहातू के तिलवाडीह गांव में डीसी ने कोविड-19 टीकाकरण को लेकर लोगों के मन में व्याप्त भ्रांतियों को भी दूर किया. ग्रामीणों से बात करते हुए उन्होंने उनके सवालों के भी जवाब दिए. डीसी छवि रंजन ने बताया कि टीकाकरण पूरी तरह से सुरक्षित है. आप सभी अपना टीकाकरण जरूर कराएं. इस दौरान डीसी ने किन परिस्थितियों में टीका नहीं लेना है, इसके बारे में भी ग्रामीणों को बताया.

पंचायत टास्क फोर्स टीम से भी की बात

डीसी छवि रंजन ने सर्वे के कार्य में लगे पंचायत टास्क फोर्स की टीम में शामिल सेविका, सहायिका और स्वयं सहायता समूह की दीदीयों से भी बात की. उनके कार्य की सराहना करते हुए डीसी ने सर्वे का कार्य गंभीरता से करते हुए किसी में लक्षण पाए जाने पर जांच कराकर उसे स्वास्थ्य सुविधा अच्छी तरह से उपलब्ध कराने के निर्देश दिया.

कोविड जांच केंद्रों का भी निरीक्षण

डीसी ने बुंडू प्रखंड के गोसाईडीह और तेलवाडीह में बनाए गए करोना जांच केंद्रों का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों को कहा कि अपने आसपास के लोगों को भी जांच कराने के लिए प्रेरित करें. तेलवाडीह में मुखिया से बात करते हुए लोगों के मन में व्याप्त भ्रांतियों को दूर करते हुए जांच के प्रति जागरूक करने को कहा. संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों को डीसी ने जांच की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें-हर पंचायत में 30 जून तक लगेंगे 5-5 चापाकल, विभागीय समीक्षा में मंत्री का निर्देश

डीसी ने बांटा मुख्यमंत्री कोरोना राहत किट

बुंडू प्रखंड के गोसाईडीह गांव स्थित जांच केंद्र के निरीक्षण के दौरान डीसी को एक व्यक्ति ने बताया कि उनके पिता होम आइसोलेशन में हैं, जिसके बाद डीसी ने उस व्यक्ति को मुख्यमंत्री कोरोना राहत किट दिया. बीडीओ को निर्देशित करते हुए डीसी ने कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को समय पर मुख्यमंत्री कोरोना राहत किट उपलब्ध कराएं. राज्य सरकार की ओर से होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को मुख्यमंत्री कोरोना राहत किट उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसमें कोरोना की दवाइयां और उसके सेवन से संबंधित जानकारी दी जा रही है.

सीएचसी सोनाहातू का निरीक्षण

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनाहातू में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए की जा रही व्यवस्था का डीसी ने जायजा लिया. सीएचसी में ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की संख्या बढ़ाए जाने को लेकर डीसी ने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

रांची: कोरोना से संबंधित दिशा-निर्देशों के अनुपालन और टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए डीसी छवि रंजन ने शुक्रवार को बुंडू और सोनाहातू प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का दौरा किया. ग्रामीणों को जागरूक करने के साथ-साथ उपायुक्त ने पंचायत स्तर पर गठित टास्क फोर्स के कार्य और कोरोना जांच केंद्रों का भी निरीक्षण किया. साथ ही उपायुक्त ने कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए सोनहातू सीएचसी में व्यवस्था का जायजा लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

ये भी पढ़ें-कोरोना के तीसरी लहर की आशंका, क्यों विशेषज्ञों को लगता है कि बच्चे और किशोर होंगे संक्रमित?

डीसी ने ग्रामीणों से स्वास्थ्य के बारे में पूछा

पंचायत स्तर पर गठित टास्क फोर्स टीम की ओर से गांव में घर-घर सर्वे किया जा रहा है. बुंडू प्रखंड के गोसाईडीह में डीसी ने सर्वे के कार्य का निरीक्षण करते हुए खुद ग्रामीणों से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा. डीसी ने उनसे कहा कि घर में किसी की भी तबीयत खराब होने पर तुरंत जांच कराएं. साथ ही नजदीक के टीकाकरण केंद्र में जाकर अपना टीकाकरण कराएं.

डीसी ने दूर किया लोगों का भ्रम, सवालों के दिए जवाब

बुंडू के गोसाईडीह और सोनाहातू के तिलवाडीह गांव में डीसी ने कोविड-19 टीकाकरण को लेकर लोगों के मन में व्याप्त भ्रांतियों को भी दूर किया. ग्रामीणों से बात करते हुए उन्होंने उनके सवालों के भी जवाब दिए. डीसी छवि रंजन ने बताया कि टीकाकरण पूरी तरह से सुरक्षित है. आप सभी अपना टीकाकरण जरूर कराएं. इस दौरान डीसी ने किन परिस्थितियों में टीका नहीं लेना है, इसके बारे में भी ग्रामीणों को बताया.

पंचायत टास्क फोर्स टीम से भी की बात

डीसी छवि रंजन ने सर्वे के कार्य में लगे पंचायत टास्क फोर्स की टीम में शामिल सेविका, सहायिका और स्वयं सहायता समूह की दीदीयों से भी बात की. उनके कार्य की सराहना करते हुए डीसी ने सर्वे का कार्य गंभीरता से करते हुए किसी में लक्षण पाए जाने पर जांच कराकर उसे स्वास्थ्य सुविधा अच्छी तरह से उपलब्ध कराने के निर्देश दिया.

कोविड जांच केंद्रों का भी निरीक्षण

डीसी ने बुंडू प्रखंड के गोसाईडीह और तेलवाडीह में बनाए गए करोना जांच केंद्रों का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों को कहा कि अपने आसपास के लोगों को भी जांच कराने के लिए प्रेरित करें. तेलवाडीह में मुखिया से बात करते हुए लोगों के मन में व्याप्त भ्रांतियों को दूर करते हुए जांच के प्रति जागरूक करने को कहा. संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों को डीसी ने जांच की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें-हर पंचायत में 30 जून तक लगेंगे 5-5 चापाकल, विभागीय समीक्षा में मंत्री का निर्देश

डीसी ने बांटा मुख्यमंत्री कोरोना राहत किट

बुंडू प्रखंड के गोसाईडीह गांव स्थित जांच केंद्र के निरीक्षण के दौरान डीसी को एक व्यक्ति ने बताया कि उनके पिता होम आइसोलेशन में हैं, जिसके बाद डीसी ने उस व्यक्ति को मुख्यमंत्री कोरोना राहत किट दिया. बीडीओ को निर्देशित करते हुए डीसी ने कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को समय पर मुख्यमंत्री कोरोना राहत किट उपलब्ध कराएं. राज्य सरकार की ओर से होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को मुख्यमंत्री कोरोना राहत किट उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसमें कोरोना की दवाइयां और उसके सेवन से संबंधित जानकारी दी जा रही है.

सीएचसी सोनाहातू का निरीक्षण

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनाहातू में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए की जा रही व्यवस्था का डीसी ने जायजा लिया. सीएचसी में ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की संख्या बढ़ाए जाने को लेकर डीसी ने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.