ETV Bharat / city

DC ने की लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील, फेक न्यूज फैलाने पर होगी सख्त कार्रवाई - jharkhand lockdown

राज्य में लॉकडाउन अनाउंस होने के पहले सोशल मीडिया हैंडल और न्यूज चैनलों ने कोरोना को लेकर फेक न्यूज फैलाई थी. इसे लेकर उपायुक्त राय महिमापत रे ने कहा कि अफवाह या गलत खबर फैलाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

DC appealed not to spread fake news
जांच करते डॉक्टर
author img

By

Published : Mar 23, 2020, 6:06 PM IST

रांची: कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पूरे राज्य में लॉकडाउन अनाउंस किया गया है. इससे पूर्व रांची के कुछ घरों में जिनकी ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी सामने आई थी, उन्हें घरों में ही सेल्फ कोरोंटाइन किया गया था. इसी दौरान कुछ सोशल मीडिया हैंडल और न्यूज चैनलों ने इन घरों को कोरोना पॉजिटिव बता कर खबर चलाई थी, जो कि सही नहीं है. उपायुक्त के माध्यम से इस संबंध में जानकारी भी साझा की गई है. रांची में अभी तक कोई भी मामला पॉजिटिव नहीं पाया गया है.

फेक न्यूज फैलाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

उपायुक्त राय महिमापत रे ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए यह जानकारी साझा कि किसी भी तरह की अफवाह या गलत खबर फैलाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. साइबर पुलिस रांची की एक टीम इस तरह की किसी भी गतिविधि पर नजर रख रही है. फेक न्यूज फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

एयरपोर्ट पर जांच टीम तैनात

रांची एयरपोर्ट पर एक सीनियर दंडाधिकारी की नियुक्ति की गई है, जो एयरपोर्ट पर आने-जाने वाले हर व्यक्ति पर नजर बनाए हुए है. आने-जाने वाले हर एक व्यक्ति की थर्मल स्कैनर के जरिए जांच की जा रही है. इसके साथ ही हर एक यात्री से फॉर्म भरवाया जा रहा है. हर एक यात्री पर पैनी नजर रखी जा रही है. साथ ही सभी यात्रियों से यात्रा के बाद खुद को सेल्फ कोरोंटाइन में रखने की सलाह दी जा रही है.

जिला स्तरीय जांच टीम तैयार, घर-घर होगी जांच

जिला प्रशासन ने 20 टीमों को प्रशिक्षण दे कर जांच के लिए तैयार कर लिया है. इन टीमों में से कुछ को विभिन्न श्रोतों से प्राप्त शिकायतों की जांच के लिए भेजा जाएगा, जो संबंधित व्यक्ति की ट्रेवल रिपोर्ट समेत अन्य स्वास्थ्य स्थिति की जांच करेंगे. संदिग्ध पाए जाने वाले लोगों को तुरंत ही होम कोरोंटाइन का निर्देश दिया जाएगा. कोविड-19 से बचने के लिए दी जा रही सलाह को नहीं मानने वालों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी.

ये भी देखें- दुमका में आवश्यक सामानों की व्यवस्था में लगे लोग, कालाबाजारी शुरू

उपायुक्त ने की अपील

उपायुक्त राय महिमापत रे ने सोमवार को कहा कि इस महामारी से बचाव के लिए जिलाभर के लोगों को साथ आना होगा. उन्हें दी जा रही एडवाइजरी का पालन करने से ही सभी का बचाव संभव है. इस महामारी से जनता की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. मीडिया के लोगों से विशेष अनुरोध है कि किसी भी तरह की अफवाह अगर कहीं से फैल रही हो तो इसकी जानकारी जल्द से जल्द जिला प्रशासन को दें.

रांची: कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पूरे राज्य में लॉकडाउन अनाउंस किया गया है. इससे पूर्व रांची के कुछ घरों में जिनकी ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी सामने आई थी, उन्हें घरों में ही सेल्फ कोरोंटाइन किया गया था. इसी दौरान कुछ सोशल मीडिया हैंडल और न्यूज चैनलों ने इन घरों को कोरोना पॉजिटिव बता कर खबर चलाई थी, जो कि सही नहीं है. उपायुक्त के माध्यम से इस संबंध में जानकारी भी साझा की गई है. रांची में अभी तक कोई भी मामला पॉजिटिव नहीं पाया गया है.

फेक न्यूज फैलाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

उपायुक्त राय महिमापत रे ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए यह जानकारी साझा कि किसी भी तरह की अफवाह या गलत खबर फैलाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. साइबर पुलिस रांची की एक टीम इस तरह की किसी भी गतिविधि पर नजर रख रही है. फेक न्यूज फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

एयरपोर्ट पर जांच टीम तैनात

रांची एयरपोर्ट पर एक सीनियर दंडाधिकारी की नियुक्ति की गई है, जो एयरपोर्ट पर आने-जाने वाले हर व्यक्ति पर नजर बनाए हुए है. आने-जाने वाले हर एक व्यक्ति की थर्मल स्कैनर के जरिए जांच की जा रही है. इसके साथ ही हर एक यात्री से फॉर्म भरवाया जा रहा है. हर एक यात्री पर पैनी नजर रखी जा रही है. साथ ही सभी यात्रियों से यात्रा के बाद खुद को सेल्फ कोरोंटाइन में रखने की सलाह दी जा रही है.

जिला स्तरीय जांच टीम तैयार, घर-घर होगी जांच

जिला प्रशासन ने 20 टीमों को प्रशिक्षण दे कर जांच के लिए तैयार कर लिया है. इन टीमों में से कुछ को विभिन्न श्रोतों से प्राप्त शिकायतों की जांच के लिए भेजा जाएगा, जो संबंधित व्यक्ति की ट्रेवल रिपोर्ट समेत अन्य स्वास्थ्य स्थिति की जांच करेंगे. संदिग्ध पाए जाने वाले लोगों को तुरंत ही होम कोरोंटाइन का निर्देश दिया जाएगा. कोविड-19 से बचने के लिए दी जा रही सलाह को नहीं मानने वालों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी.

ये भी देखें- दुमका में आवश्यक सामानों की व्यवस्था में लगे लोग, कालाबाजारी शुरू

उपायुक्त ने की अपील

उपायुक्त राय महिमापत रे ने सोमवार को कहा कि इस महामारी से बचाव के लिए जिलाभर के लोगों को साथ आना होगा. उन्हें दी जा रही एडवाइजरी का पालन करने से ही सभी का बचाव संभव है. इस महामारी से जनता की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. मीडिया के लोगों से विशेष अनुरोध है कि किसी भी तरह की अफवाह अगर कहीं से फैल रही हो तो इसकी जानकारी जल्द से जल्द जिला प्रशासन को दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.