रांची: झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन के संज्ञान में आया की नगड़ी प्रखंड स्थित सपारोम गांव में रह रहे एक राष्ट्रीय स्तर का फुटबॉल खिलाड़ी (गोलकीपर) तासु तिग्गा का फुटबॉल खेलने के दौरान घुटने में चोट लग गई. खिलाड़ी को घुटने में दर्द और भारी पैर लगने की समस्या है.
तासु तिग्गा विगत एक वर्ष से देश के लिए नहीं खेल पा रही हैं. यह फाइनल मैंच में खेल के दौरान जख्मी हो गयी थी. मामले को मुख्य न्यायाधीश के संज्ञान में आते ही रांची के प्रधान न्यायायुक्त नवनीत कुमार को निर्देश दिया गया कि अविलंब उस महिला खिलाड़ी का चिकित्सीय सहायता देते हुए उसका उचित इलाज कराया जाये. जिससे वह फिर से फुटबॉल खेल सके. इसके बाद जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अभिषेक कुमार के निर्देश से एक टीम गठित की गई. जिसमें पीएलवी उमेश कुमार, सतीश कुमार और अनिता देवी शामिल थी.
ये भी पढ़ें- पंक्चर मिस्त्री का देसी जुगाड़, घर बैठे बनाई इलेक्ट्रिक साइकिल
डालसा की टीम ने उस खिलाड़ी के घर जाकर उनका हाल-चाल जाना और पारिवारिक पृष्ठभूमि की जानकारी ली. उक्त महिला खिलाड़ी के परिवार में केवल उनकी मां और भाई हैं. पिताजी का देहांत हो चुका है. गठित टीम डालसा के वाहन के माध्यम से ही महिला को रिम्स में इलाज के लिए लाया गया. साथ ही आश्वासन दिया गया कि जिला प्रशासन की मदद से सभी संबंधित योजनाओं का लाभ मिलेगा.