ETV Bharat / city

साइबर अपराधी ने UPI के जरिए की 40 हजार की अवैध निकासी, डॉक्टर भी बना ठगी का शिकार - रांची में साइबर ने डॉक्टर को ठगा

रांची में लॉकडाउन के दौरान साइबर अपराधी एक्टिव हैं. मंगलवार को अपराधी ने बरियातू के एक शख्स को अपना शिकार बनाया, उससे खाते का डिटेल लेकर 40 हजार रुपए उड़ाए, जबकि एक और मामले में डॉक्टर को भी अपराधियों ने अपना शिकार बनाया.

Cyber criminal cheated a doctor in ranchi
साइबर पुलिस स्टेशन
author img

By

Published : May 5, 2020, 11:04 PM IST

Updated : May 5, 2020, 11:29 PM IST

रांचीः बरियातू थाना में यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) के जरिए खाते से चालीस हजार रुपये की अवैध निकासी का मामला सामने आया है. चेशायर होम रोड स्थित रानी बगान निवासी मनोज कुमार सिंह बरियातू थाना में साइबर ठगी का मामला दर्ज कराया है.

बतााया जा रहा कि मनोज कुमार का बरियातू थाना क्षेत्र स्थित एक्सिस स्टेट बैंक में अकाउंट है. मनोज कुमार को किसी अनजान नंबर से राहुल नामक व्यक्ति ने फोन कर ठगी का शिकार बनाया हैं. उक्त साइबर ठग मनोज कुमार को फोन कर खाता संबंधी जानकारी मांगी झांसे में आए पीड़ित ने सभी जानकारी शेयर कर दिया. इसके बाद खाते से रुपये कटने का मैसेज मिला तो ठगी की जानकारी हुई. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- रांची: लाह संस्थान का सीएम हेमंत सोरेन ने किया निरीक्षण, कहा- लाह उत्पादन और कला को रोजगार से जोड़ेंगे

रिम्स के डॉक्टर ने भी दर्ज कराई एफआईआर
रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ. मनोज कुमार के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर हैकर द्वारा पैसे मांगने के मामले में बरियातू थाने में केस दर्ज किया गया है. हैकरों ने फेक आईडी के द्वारा उनके ही विभाग के एक वैज्ञानिक निकेश कुमार सिन्हा से फेसबुक अकाउंट बनाकर डॉ. मनोज को फोन कर 15 हजार डालने का दबाब बना रहा था. हैकर डॉ. मनोज कुमार की तस्वीर और डिटेल रियल अकाउंट से कॉपी कर लगा दिया और मनोज कुमार को हैकर ने मैसेज कर गूगल पे के माध्यम से 15 हजार भेजने को कहा. डॉ मनोज कुमार ने बरियातू थाना में अज्ञात साइबर फ्रॉड के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है.

रांचीः बरियातू थाना में यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) के जरिए खाते से चालीस हजार रुपये की अवैध निकासी का मामला सामने आया है. चेशायर होम रोड स्थित रानी बगान निवासी मनोज कुमार सिंह बरियातू थाना में साइबर ठगी का मामला दर्ज कराया है.

बतााया जा रहा कि मनोज कुमार का बरियातू थाना क्षेत्र स्थित एक्सिस स्टेट बैंक में अकाउंट है. मनोज कुमार को किसी अनजान नंबर से राहुल नामक व्यक्ति ने फोन कर ठगी का शिकार बनाया हैं. उक्त साइबर ठग मनोज कुमार को फोन कर खाता संबंधी जानकारी मांगी झांसे में आए पीड़ित ने सभी जानकारी शेयर कर दिया. इसके बाद खाते से रुपये कटने का मैसेज मिला तो ठगी की जानकारी हुई. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- रांची: लाह संस्थान का सीएम हेमंत सोरेन ने किया निरीक्षण, कहा- लाह उत्पादन और कला को रोजगार से जोड़ेंगे

रिम्स के डॉक्टर ने भी दर्ज कराई एफआईआर
रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ. मनोज कुमार के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर हैकर द्वारा पैसे मांगने के मामले में बरियातू थाने में केस दर्ज किया गया है. हैकरों ने फेक आईडी के द्वारा उनके ही विभाग के एक वैज्ञानिक निकेश कुमार सिन्हा से फेसबुक अकाउंट बनाकर डॉ. मनोज को फोन कर 15 हजार डालने का दबाब बना रहा था. हैकर डॉ. मनोज कुमार की तस्वीर और डिटेल रियल अकाउंट से कॉपी कर लगा दिया और मनोज कुमार को हैकर ने मैसेज कर गूगल पे के माध्यम से 15 हजार भेजने को कहा. डॉ मनोज कुमार ने बरियातू थाना में अज्ञात साइबर फ्रॉड के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है.

Last Updated : May 5, 2020, 11:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.