ETV Bharat / city

5000 कमाने के लिए बना साइबर अपराधी, रांची पुलिस ने हरियाणा से किया गिरफ्तार - गिरफ्तार

एक साइबर अपराधी को रांची पुलिस ने हरियाणा के पलवल जिले के रजपुरा गांव से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी तारिफ रांची के अरगोड़ा के रहने वाले एक व्यक्ति के खाते से 75000 की ठगी की थी. उसने अपने अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी दी है, जिनकी तलाश चल रही है.

पुलिस गिरफ्त में अपराधी
author img

By

Published : Jul 14, 2019, 1:02 AM IST

रांची: साइबर अपराध के एक मामले में अरगोड़ा पुलिस ने हरियाणा से मोहम्मद तारिफ नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. मोहम्मद आरिफ ने रांची के अरगोड़ा के रहने वाले एक व्यक्ति के खाते से 75000 की ठगी की थी. जिसके बाद रांची पुलिस की एक टीम हरियाणा गई और तारिफ को गिरफ्तार कर रांची ले आई.

पुलिस गिरफ्त में अपराधी

पैसे की लालच
वह हरियाणा के ही पलवल जिले के सदर थाना क्षेत्र के रजपुरा गांव का रहने वाला है. उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है. उसने बताया कि रुपयों की लालच में ही वह साइबर अपराधी बन बैठा. उसने अपने साथियों के बारे में भी जानकारी दी है, जिनकी तलाश चल रही है.

पैसे की लालच में बना अपराधी
गिरफ्तार मोहम्मद तारिफ ने पुलिस को बताया कि उसने 12वीं तक की पढ़ाई की है. पिता की मौत के बाद मार्च 2017 में उसने पढ़ाई छोड़ दी. इसके बाद पास के पेट्रोल पंप पर तेल भरने का काम करने लगा. इसी दौरान उसकी दोस्ती फरीद और रिजवान से हो गई. उन दोनों ने ही उसे मोबाइल से रुपये ठगने का तरीका बताया. उनके झांसे में आकर ज्यादा पैसे कमाकर अमीर बनने की चाहत में तारिफ भी ठगी करने लगा.

पेटीएम आईडी से भी ठगी
इसी क्रम में अन्य लोगों से भी दोस्ती हो गई. इस दौरान उसने पेटीएम आईडी से भी ठगी के रुपयों का ट्रांजेक्शन शुरू कर दिया. इसमें मोहम्मद तारिफ के साथ-साथ रिजवान और फरीद भी मदद करने लगे. ठगी के रुपये तीनों बराबर-बराबर बांटते थे. उसे हिस्से में अब तक 30 हजार रुपये ही मिले थे.

हरियाणा-राजस्थान का है साइबर अपराधियों का गिरोह
गिरफ्तार मोहम्मद तारिफ के अनुसार, उसके गैंग में हरियाणा-राजस्थान के ही साइबर अपराधी हैं. इनमें फरीद, साजिद और वाजिद राजस्थान के भरतपुर जिले के चोरगड़ी के रहने वाले हैं. जबकि, अजरू हरियाणा के मेवात जिले के फुसैता का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें- अर्से बाद लालू यादव को देख झूम उठे समर्थक, खिड़की से इशारों में ही कह दी बात

ठगी के बाद तोड़ देते थे सिमकार्ड
साइबर अपराध की घटना को अंजाम देने के बाद ये अपराधी अपने सिमकार्ड को तोड़ देते थे. मोबाइल को भी नष्ट कर देते थे, ताकि वे पकड़े नहीं जा सके. इसके बावजूद अरगोड़ा पुलिस ने उन्हें दबोच लिया.

रांची: साइबर अपराध के एक मामले में अरगोड़ा पुलिस ने हरियाणा से मोहम्मद तारिफ नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. मोहम्मद आरिफ ने रांची के अरगोड़ा के रहने वाले एक व्यक्ति के खाते से 75000 की ठगी की थी. जिसके बाद रांची पुलिस की एक टीम हरियाणा गई और तारिफ को गिरफ्तार कर रांची ले आई.

पुलिस गिरफ्त में अपराधी

पैसे की लालच
वह हरियाणा के ही पलवल जिले के सदर थाना क्षेत्र के रजपुरा गांव का रहने वाला है. उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है. उसने बताया कि रुपयों की लालच में ही वह साइबर अपराधी बन बैठा. उसने अपने साथियों के बारे में भी जानकारी दी है, जिनकी तलाश चल रही है.

पैसे की लालच में बना अपराधी
गिरफ्तार मोहम्मद तारिफ ने पुलिस को बताया कि उसने 12वीं तक की पढ़ाई की है. पिता की मौत के बाद मार्च 2017 में उसने पढ़ाई छोड़ दी. इसके बाद पास के पेट्रोल पंप पर तेल भरने का काम करने लगा. इसी दौरान उसकी दोस्ती फरीद और रिजवान से हो गई. उन दोनों ने ही उसे मोबाइल से रुपये ठगने का तरीका बताया. उनके झांसे में आकर ज्यादा पैसे कमाकर अमीर बनने की चाहत में तारिफ भी ठगी करने लगा.

पेटीएम आईडी से भी ठगी
इसी क्रम में अन्य लोगों से भी दोस्ती हो गई. इस दौरान उसने पेटीएम आईडी से भी ठगी के रुपयों का ट्रांजेक्शन शुरू कर दिया. इसमें मोहम्मद तारिफ के साथ-साथ रिजवान और फरीद भी मदद करने लगे. ठगी के रुपये तीनों बराबर-बराबर बांटते थे. उसे हिस्से में अब तक 30 हजार रुपये ही मिले थे.

हरियाणा-राजस्थान का है साइबर अपराधियों का गिरोह
गिरफ्तार मोहम्मद तारिफ के अनुसार, उसके गैंग में हरियाणा-राजस्थान के ही साइबर अपराधी हैं. इनमें फरीद, साजिद और वाजिद राजस्थान के भरतपुर जिले के चोरगड़ी के रहने वाले हैं. जबकि, अजरू हरियाणा के मेवात जिले के फुसैता का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें- अर्से बाद लालू यादव को देख झूम उठे समर्थक, खिड़की से इशारों में ही कह दी बात

ठगी के बाद तोड़ देते थे सिमकार्ड
साइबर अपराध की घटना को अंजाम देने के बाद ये अपराधी अपने सिमकार्ड को तोड़ देते थे. मोबाइल को भी नष्ट कर देते थे, ताकि वे पकड़े नहीं जा सके. इसके बावजूद अरगोड़ा पुलिस ने उन्हें दबोच लिया.

Intro:साइबर अपराध के एक मामले में अरगोड़ा पुलिस ने हरियाणा से मोहम्मद तारिफ नामक युवक को गिरफ्तार किया है। मोहम्मद आरिफ ने रांची के अरगोड़ा के रहने वाले एक व्यक्ति के खाते से 75000 की ठगी की थी। जिसके बाद रांची पुलिस की एक टीम हरियाणा गई और तारीफों गिरफ्तार कर रांची ले आई। वह हरियाणा के ही पलवल जिले के सदर थाना क्षेत्र के रजपुरा गांव का रहने वाला है। उसने अपना जुर्म भी कबूल लिया है। बताया है कि रुपयों की लालच में ही वह साइबर अपराधी बन बैठा। उसने अपने साथियों के बारे में भी जानकारी दी है, जिनकी तलाश चल रही है।

पैसे की लालच में बना अपराधी
गिरफ्तार मोहम्मद तारिफ ने पुलिस को बताया कि उसने 12वीं तक की पढ़ाई की है। पिता की मृत्यु के बाद मार्च 2017 में उसने पढ़ाई छोड़ दी। इसके बाद बगल के पेट्रोल पंप पर तेल भरने का काम करने लगा। इसी दौरान उसकी दोस्ती फरीद व रिजवान से हो गई। उन दोनों ने ही उसे मोबाइल से रुपये ठगने का तरीका बताया। उनके झांसे में आकर ज्यादा पैसे कमाकर अमीर बनने की चाहत में तारिफ भी ठगी करने लगा। इसी क्रम में अन्य लोगों से भी दोस्ती हो गई। इस दौरान उसने पेटीएम आइडी से भी ठगी के रुपयों का ट्रांजेक्शन शुरू कर दिया। इसमें मोहम्मद तारीफ के साथ-साथ रिजवान व फरीद भी मदद करने लगे। ठगी के रुपये तीनों बराबर-बराबर बांटते थे। उसे हिस्से में अब तक 30 हजार रुपये ही मिले थे।

हरियाणा-राजस्थान का है साइबर अपराधियों का गिरोह

गिरफ्तार मोहम्मद तारीफ के अनुसार उसके गैंग में हरियाणा-राजस्थान के ही साइबर अपराधी हैं। इनमें फरीद, साजिद व वाजिद राजस्थान के भरतपुर जिले के चोरगड़ी के रहने वाले हैं। जबकि, अजरू हरियाणा के मेवात जिले के फुसैता का रहने वाला है।

ठगी के बाद तोड़ देते थे सिमकार्ड
साइबर अपराध की घटना को अंजाम देने के बाद ये अपराधी अपने सिमकार्ड को तोड़ देते थे। मोबाइल को भी नष्ट कर देते थे, ताकि वे नहीं पकड़े जा सकें। इसके बावजूद अरगोड़ा पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।Body:1Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.