रायपुर: प्रदेश में पहली बार आयोजित होने जा रहे आदिवासी नृत्य महोत्सव को लेकर तैयारी तेज हो चुकी है. बुधवार को सांस्कृतिक मंत्री अमरजीत भगत ने कार्यक्रम स्थल पर चल रही तैयारी का जायजा लिया. उन्होंने वहां पर कुछ हिदायतों के साथ ही तैयारी को लेकर जरूरी निर्देश दिए हैं.
27 से शुरू होगा महोत्सव
राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव की शुरुआत राजधानी में 27 दिसंबर से होना है. यह आयोजन तीन दिनों तक चलेगा.
प्रदेश में पहला आयोजन
आयोजन में पूरे देश समेत अंतर्राष्ट्रीय कलाकार भी अपना प्रदर्शन देने आएंगे. यह प्रदेश का ऐसा पहला कार्यक्रम है, जिसमे शामिल होने के लिए बांग्लादेश, बेलारूस, मालदीव, श्रीलंका, थाईलैंड और युगांडा से कलाकार आएंगे.
राहुल गांधी होंगे मुख्य अतिथि
देश के लगभग सभी राज्यों को प्रदेश के कैबिनेट मंत्रियों ने जाकर निमंत्रण दिया है, ऐसे में सभी इस कार्यक्रम में शामिल होने आएंगे. राहुल गांधी भी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे साथ ही प्रियंका वाड्रा को भी इस कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रित किया गया है.
सांस्कृतिक मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि हमारी तैयारी अंतिम पड़ाव पर है जल्द ही हमारी सारी तैयारी पूरी हो जाएगी. हमने सभी राज्यों और अंतरराष्ट्रीय कलाकारों को भी यहां पर आमंत्रित किया है. यह हमारे लिए खुशी की बात है कि पूरे देश की नजर इस वक्त हमारे इस कार्यक्रम पर है. लोगों के बीच हमारे इस कार्यक्रम की चर्चाएं हो रही हैं.